Barabanki accident-4 children died: यूपी के बाराबंकी ज़िले में नमाज़ पढ़कर लौट रहे 4 बच्चों को कार ने रौंदा, चारों बच्चों की हुई मौत

Barabanki accident-4 children died: यूपी के बाराबंकी ज़िले में नमाज़ पढ़कर लौट रहे 4 बच्चों को कार ने रौंदा, चारों बच्चों की हुई मौत

 

 

बाराबंकी: Barabanki accident-4 children died- यूपी के बाराबंकी ज़िले में आज (बुधवार) मस्जिद से नमाज़ पढ़कर बाहर निकले 4 बच्चों को एक कार ने रौंद दिया। इस हादसे में चारों बच्चों की मौत हो गयी है। हादसा होते ही कार ड्राइवर घटनास्थल से फ़रार हो गया।

Barabanki accident-4 children diedइस दौरान गुस्साई लोगों की भीड़ ने ख़ूब हँगामा किया और कार में तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और 3 बच्चों के शवों को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया। एक को गम्भीर अवस्था में उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस कार के नम्बर के आधार पर आरोपी कार ड्राइवर की तलाश में जुटी है। (Barabanki accident-4 children died)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह दर्दनाक हादसा बाराबंकी ज़िले के कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बदोसराय में एक स्कूल के नज़दीक हुआ। जहाँ नमाज़ पढ़कर अपने घर लौट रहे 4 बच्चों को एक तेज़ गति की कार ने एक साथ रौंद दिया।पुलिस के अनुसार 3 बच्चों की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। (Barabanki accident-4 children died)

मीडिया रिपोर्ट्स में घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया जा रहा है कि यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि चारों बच्चे टक्कर लगते ही पहले लगभग 10 फीट तक हवा में उछले और फ़िर उसी कार के नीचे कुचले गये। मृतकों बच्चों की पहचान 14 वर्षीय, ख़ालिद, 14 वर्षीय शाह, 14 वर्षीय रेहान व 18 वर्षीय रईस के रूप में हुई है। (Barabanki accident-4 children died)
यह भी पढ़ें- हिमाचल नेरवा क्षेत्र के कनाल कैंची में गहरी खाई में गिरी कार, कार सवार सेना के जवान सहित 4 लोगों की मौतHimachal Car Accident 4 Dead

You may also like...