Barabanki Anna Bull News: योगी के एक मन्त्री ने छुट्टा साँड़ों की तारीफ़ कर साँडों से परेशान किसानों के ज़ख्मों पर छिड़का नमक, कहा कितने अच्छे होते हैं यें छुट्टा साँड….
Barabanki Anna Bull News: योगी के एक मन्त्री ने छुट्टा साँड़ों की तारीफ़ कर साँडों से परेशान किसानों के ज़ख्मों पर छिड़का नमक, कहा कितने अच्छे होते हैं यें छुट्टा साँड….
बाराबंकी: Barabanki Anna Bull News- यूपी में एक ओर जहाँ अन्नदाता किसान छुट्टा साँडों द्वारा फ़सल उजाड़ने को परेशान हैं, तो वहीं उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक मन्त्री और प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह ने इन साँडों की तारीफ़ करते दिखायी दिये।
उन्होंने ने बाराबंकी में साँडों का ज़िक्र करते हुए कहा कि “कितने अच्छे होते हैं यें साँड? पहले 40-40 लाख, 10-10 लाख और 15-15 लाख में बिकते थे।” इसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर बीजेपी पर तंज कसा है। (Barabanki Anna Bull News)
भाजपा के गोवंश संरक्षण की खुली कलई!
सड़कों पर भटक रहे छुट्टा गोवंश, रिकॉर्ड में सभी संरक्षित। बेहद शर्मनाक!
मुख्यमंत्री का गौ-प्रेम चुनावी ढोंग मात्र है।
गोवंशों की दयनीय हालत की जिम्मेदार,
यूपी की डबल इंजन भाजपा सरकार। pic.twitter.com/CxkEfqAmSx— Samajwadi Party (@samajwadiparty) March 21, 2023
अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट में कहा कि “सड़कों पर भटक रहे छुट्टा गौवंश और रिकॉर्ड में सभी संरक्षित.. बेहद शर्मनाक!” अखिलेश यादव ने आगे लिखा “मुख्यमंत्री का गौ प्रेम मात्र चुनावी ढोंग है। गौवंशों की दयनीय हालत की ज़िम्मेदार, यूपी. की डबल इंजन भाजपा सरकार।” (Barabanki Anna Bull News)
यह भी पढ़ें- तमिलनाडु के कांचीपुरम में स्थित एक पटाख़ा फ़ैक्टरी में लगी भयंकर आग में 8 मजदूरों की जलकर मौत, जबकि 19 लोग बुरी तरह झुलसे