Barabanki Building Collapse: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बिल्डिंग ढहने की घटना में 2 लोगों की मौत
बाराबंकी: Barabanki Building Collapse- उत्तर प्रदेश के बाराबंकी ज़िले में आज सोमवार की सुबह एक बिल्डिंग ढहने की घटना में 2 लोगों की मौत और 10 लोगों के घायल होने की ख़बर है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना आज सुबह लगभग 03:00 बजे हुई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौक़े पर SDRF रेस्क्यू टीम ने पहुँचकर बचाव अभियान चलाकर 12 लोगों को मलबे से निकाला गया। (Barabanki Building Collapse)
मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार मलबे में 3 से 4 लोगों के फँसे होने की आशंका है। इस सम्बंध में बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि “सुबह लगभग 03:00 हमें एक इमारत ढहने की सूचना मिली थी। (Barabanki Building Collapse)
जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने तत्काल मौक़े पहुँचकर 12 लोगों को बचाया है, और जानकारी मिली है कि अभी भी मलबे में और लोगों के भी फँसे होने की सम्भावना है।
मलबे से निकाले गये घायल 12 लोगों को उपचार के लिये हॉस्पिटल भेजा गया था, जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गयी है। (Barabanki Building Collapse)
ये भी पढ़ें- राजस्थान: महिला पटवारी को आशिक़ मिज़ाज तहसीलदार साहब ने कथित तौर पर भेजे असभ्य और आपत्तिजनक मैसेज, हुए सस्पेंड’