Barabanki News: ज़रूरी नहीं कि व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से ही मौत हो..अब तो बिजली का बेतहाशा बिल देखकर भी होने लगी है लोगों की मौत- पढ़िये यूपी के एक ग़रीब किसान से जुड़ी यह ख़बर
Barabanki News: ज़रूरी नहीं कि व्यक्ति की बिजली का करंट लगने से ही मौत हो..अब तो बिजली का बेतहाशा बिल देखकर भी होने लगी है लोगों की मौत- पढ़िये यूपी के एक ग़रीब किसान से जुड़ी यह ख़बर
बाराबंकी: Barabanki News- ज़रूरी नहीं कि लोग बिजली का करंट लगने से ही मरते हों, कई बार उत्तर प्रदेश में बढ़ते बिजली के बिलों और बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा विभाग की नज़रों में अपने नम्बर और प्रतिष्ठा बनाने के लिये लोगों पर लगाये जाने वाले बेतहाशा अर्थदंड से भी विद्युत उपभोक्ताओं की मौत हो जाती है।
ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद से, जहाँ विद्युत विभाग के अधिकारियों ने एक किसान के घर पर छापा मारा, और काग़ज़ों में बिजली की चोरी दर्शाते हुए किसान के घर पर 70 हज़ार 494 रुपये का दण्ड लगाते हुए नोटिस भेज दिया गया। (Barabanki News)
अब बेचारे ग़रीब किसान को अपना 70,494 रुपये का भारी भरकम नोटिस देखकर ऐसा सदमा लगा कि वह बहुत टेंशन में आ गया और कई दिनों बाद दिल की धड़कनें थमने से किसान की मौत ही हो गयी। ऐसा मृतक के भाई का कहना है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह मामला बाराबंकी जनपद के थानाक्षेत्र लोनी कटरा के भिलवल क़स्बे का है। (Barabanki News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार मृतक किसान महेश के भाई राकेश का कहना है कि उसका बड़ा भाई महेश विद्युत विभाग के 70 हज़ार रुपये से अधिक राशि का नोटिस मिलने के बाद बहुत परेशान हो गया था। हालाँकि उसे उन्होंने और आस-पास के लोगों ने अर्थदंड कम होने की भी सांत्वना दी, लेकिन उसे विश्वास नहीं हुआ। (Barabanki News)
और उसका भाई रात-दिन इसी टेंशन में रहने लगा, और उसके कई दिन बाद 11 मार्च-2023 को बिल के बारे में ही सोचते-सोचते दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। अब बड़ा सवाल यह है कि अगर अन्नदाता किसान छोटी मोटी बिजली की चोरी भी करते पकड़ा जाता है तो उस पर लाखों रुपये का अर्थदंड लगा दिया जाता है, जिसके चलते महेश जैसे किसानों की सदमे से मौत हो जाती है। (Barabanki News)
लेकिम विद्युत विभाग के लोगों को बड़े-बड़े लोगों और फैक्ट्रियों द्वारा की जा रही बिजली चोरी बिल्कुल भी नहीं दिखती क्या? क्योंकि जब भी कहीं बिजली चेकिंग अभियान चलता है तो उसमें एक-दो बल्ब और एक पंखे वाले घरों पर बिजली चोरी की तो खूब कार्यवाही होती है। (Barabanki News)
लेकिन बड़े धन सम्पन्न लोगों के घरों और फैक्टरियों पर बिजली चोरी के कितने मामले सामने आते हैं? यह सबको पता है। क्योंकि जब मृतक राकेश जैसा ग़रीब किसान अधिकारियों के आगे हाथ जोड़ता है, अधिकारियों में रौब दिखाने का हौंसला जो बढ़ जाता है। भगवान मृतक किसान महेश की आत्मा को शान्ति दें। (Barabanki News)
यह भी पढ़ें- फ़र्ज़ी मेडिकल बनाने के मामले में सहारनपुर सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर बी.डी शर्मा को थाना जनकपुरी पुलिस ने किया गिरफ़्तार