Barabanki Road Accident: बाराबंकी में हुए एक सड़क हादसे में 8 यात्रियों की मौत, 2 बसों में हुई ज़बरदस्त भिड़ंत
बाराबंकी: Barabanki Road Accident
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से बड़ी खबर सामने आ रही है। आज (सोमवार) सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 2 बसों की आपस में हुई ज़बरदस्त बस में सवार 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्ज़नभर लोगों के घायल होने की सूचना है।
हादसे की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिये हॉस्पिटल भिजवाया गया है। बताया जा रहा है कि बिहार से दिल्ली की ओर जा रही एक डबल डेकर बस ने दूसरी डबल डेकर बस को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बस के परखच्चे उड़ गये। (Barabanki Road Accident)
बाराबंकी में हुई इस घटना को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शान्ति की कामना की। साथ ही अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य में तेज़ी करने व सभी घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिये हैं।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है।
संबंधित अधिकारियों को राहत व बचाव कार्य तेजी से संचालित करने और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए गए हैं।
प्रभु श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 25, 2022
यह भी पढ़ें- जब अन्धविश्वास के चलते 900 से अधिक लोगों ने की थी अनजाने में सामुहिक आत्महत्या
देश दुनिया टुडे के व्हाट्सएप्प ग्रुप से जुड़ने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें