Bareilly Army soldier died That Pushed By TTE
Posted in: UP News

Bareilly Army soldier died That Pushed By TTE: आख़िर 7 दिनों बाद ज़िन्दगी की जंग हार ही गया आर्मी का वह जवान जिसे TTE ने चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया था

Bareilly Army soldier died That Pushed By TTE: आख़िर 7 दिनों बाद ज़िन्दगी की जंग हार ही गया आर्मी का वह जवान जिसे TTE ने चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया था

 

बरेली: Bareilly Army soldier died That Pushed By TTE- उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद में 7 दिन पूर्व राजधानी एक्सप्रेस से टीटीई ने जिस फ़ौजी को ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया था, उस फ़ौजी की बीती रात (बुधवार) उपचार के दौरान मौत हो गयी है।Bareilly Army soldier died That Pushed By TTE

टीटीई द्वारा ट्रेन से धक्का दिये जाने के दौरान आर्मी के जवान का एक पैर कट गया था। उसे बेहोशी की हालत में जब सेना के हॉस्पिटल उपचार हेतु भर्ती कराया गया तो फ़ौजी को ऑपरेशन के 20 घण्टों बाद कुछ होश भी आया था। लेकिन हालत नाज़ुक बनी हुई थी। लेकिन बीती रात रात फ़ौजी की सेना के हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। (Bareilly Army soldier died That Pushed By TTE)

फ़िलहाल इस मामले में फ़रार टीटीई के विरुद्ध जाँच जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी टीटीई के विरुद्ध पोस्टमार्टम के बाद हत्या की धारा बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि मृतक फ़ौजी का नाम सोनू कुमार है, और वह यूपी के बलिया जनपद के हल्दी थाना के गाँव भरसोता का निवासी था। (Bareilly Army soldier died That Pushed By TTE) ख़बर विवरण अभी आगे शेष है………..

घटना से संबंधित पूर्व की ख़बर पढ़ें- राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ने का प्रयास कर रहे फ़ौजी को टीटीई ने दिया धक्का फ़ौजी के दोनों पैर कटे, अफ़सोस ऐसी जनता के लिये सरहदों पर अपनी जान देते हैं फ़ौजी?

विदित हो कि फ़ौजी सोनू कुमार विगत 17 नवम्बर को सवेरे डिबरुगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में बरेली जंक्शन से दिल्ली की यात्रा के दौरान B-6 कोच में चढ़कर कंपार्टमेंट के गेट पर खड़ा था। ट्रैन अभी कुछ ही आगे बढ़ी थी कि तभी फ़ौजी का टीटीई के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर टीटीई ने क्रूरता की हद पार करते हुए फ़ौजी को मारने की नियत से ट्रेन से धक्का दे दिया था।

यह भी पढ़ें- इंडोनेशिया में आये ज़बरदस्त भूकम्प में अब तक 271 लोगों की हुई मौत, 3 दिन बाद मलबे में मिला ज़िन्दा बच्चाIndonesia Earthquake Devastation Update

Back to Top