Press "Enter" to skip to content

Bareilly Ulemas Islam Bill Agenda: बरेलवी उलेमाओं ने बीजेपी को डाला धर्म संकट में, कहा ‘हम वोट उसी को देंगे जो ‘इस्लाम बिल’ पास करायेगा

Bareilly Ulemas Islam Bill Agenda: बरेलवी उलेमाओं ने बीजेपी को डाला धर्म संकट में, कहा ‘हम वोट उसी को देंगे जो ‘इस्लाम बिल’ पास करायेगा

 

बरेली: Bareilly Ulemas Islam Bill Agenda- देश में मुसलमानों के विरुद्ध पनपी वैमनस्यता को देखते हुए बरेलवी उलेमाओं ने एक ‘मुस्लिम एजेंडा’ तैयार किया है। बरेली इस्लामिक रिसर्च सेंटर में आयोजित हुई उलेमाओं की इस बैठक में इस्लाम धर्म और भारतीय मुसलमानों के विरुद्ध होने वाली हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिये क़ानूनी पहलुओं पर चर्चा की गयी।

Bareilly Ulemas Islam Bill Agenda

बैठक की अध्यक्षता ऑल ‘इण्डिया मुस्लिम जमात’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ़्ती शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने की। इस बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से आये उलेमाओं ने मुसलमानों के मुद्दों पर विस्तारपुर्वक चर्चा की। उलेमाओं ने मुस्लिमों, सरकारों और विभिन्न राजनीतिक दलों की गतिविधियों और उनके अजेंडों का गहनता से अध्ययन कर अपना एक ‘मुस्लिम एजेंडा’ भी तैयार किया। (Bareilly Ulemas Islam Bill Agenda)

दरग़ाह आला हजरत के 3 दिवसीय ‘उर्स-ए-रज़वी’ के अवसर पर उलेमाओं ने रविवार को मुस्लिम एजेंडा जारी जारी करते हुए आआगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपना रुख़ स्पष्ट करते हुए कहा कि “मुसलमान उसी पार्टी को वोट देगा जो इस्लाम धर्म और मुस्लिमों के हितों के लिये ‘इस्लाम बिल’ को पास को पास करायेगा।” (Bareilly Ulemas Islam Bill Agenda)

उलेमाओं के अनुसार पैग़म्बर-ए-इस्लाम बिल संसद में एक पास किया जाये ताकि कोई भी व्यक्ति उनकी (पैग़म्बर-ए-इस्लाम) की शान में किसी प्रकार की भी गुस्ताख़ी न कर सके। आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव मे जो भी राजनीतिक पार्टी इस्लाम बिल को पास कराने पर अपनी सहमति जतायेगी मुस्लिम उसी पार्टी को वोट देगा।” (Bareilly Ulemas Islam Bill Agenda)

शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने कहा कि “केन्द्र की मोदी सरकार ने ‘सबका साथ-सबका विकास’ और सूफ़ी विचारधारा का नारा दिया था। लेकिन ममोदी सरकार के यें दोनों ही नारे बिल्कुल खोखले साबित हुए।” उन्होंने कहा कि “न तो मुसलमानों को साथ लिया गया और न ही सूफ़ी विचारधारा को ही बढ़ाने का कोई काम किया गया है।” (Bareilly Ulemas Islam Bill Agenda)

उन्होंने कहा कि “वहीँ दूसरी ओर काँग्रेस ने भी अपने समय में कट्टरपंथी विचारधारा को बढ़ाया दिया। ये ही काम उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने किया।” उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी के सारे दावों की हवा तो उन्ही के लोगों ने निकाल दी है, क्योंकि उत्तराखण्ड की धामी सरकार ने 2 दर्ज़न से अधिक सूफ़ियों की मज़ारों को तोड़ दिया है।” (Bareilly Ulemas Islam Bill Agenda)

उन्होंने ने केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों से कहा कि “देश की एकता व अखण्डता के लिये मुसलमान हर क़ुर्बानी देने के लिये तैयार है, लेकिन देश के हिन्दू और मुस्लिम समाज के दरम्यान नफ़रत फ़ैलाने वाली राजनीति क़तई बर्दाश्त नहीं की जा सकती।” (Bareilly Ulemas Islam Bill Agenda)
ये भी पढ़ें- कनाडा में बढ़ते जा रहे है पंजाबी लड़कियों के यौन शोषण के मामले, और लड़के हैं ड्रग्स का धंधा करने को मजबूर