Bareilly Unique Wedding: अजब-ग़ज़ब- दुल्हन ने बारात से फ़रार हुए दूल्हे का 20 किलोमीटर तक किया पीछा करके पकड़ा, फ़िर ऐसे रचाई शादी, देखें Viral Video
Bareilly Unique Wedding: अजब-ग़ज़ब- दुल्हन ने बारात से फ़रार हुए दूल्हे का 20 किलोमीटर तक किया पीछा करके पकड़ा, फ़िर ऐसे रचाई शादी, देखें Viral Video
बरेली: Bareilly Unique Wedding- उत्तर प्रदेश के बरेली में एक ऐसी अजीबोग़रीब शादी हुई जिसकी ख़ूब हो रही है। दरअसल शादी के दिन जब एक दुल्हन को पता चला कि उसका दूल्हा बारात से ही फ़रार हो गया है, तो दुल्हन ने लगभग 20 किलोमीटर तक अपने होने वाले दूल्हे जा पीछा किया और पकड़कर शादी करके ही मानी।
बताया जा रहा है कि पिछले काफ़ी समय से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था, लेकिन शादी के समय अचानक प्रेमिका से शादी करने के लिये इंकार करके भागने का प्रयास करने लगा। दुल्हन भी ऐसी निकली कि 20 किलोमीटर तक दूल्हे का पीछा करके पकड़ मंडप में ले आयी और शादी करके ही मानी। (Bareilly Unique Wedding)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह अनोखी शादी बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के पुराना शहर का है। जहाँ पर दुल्हन शादी के लिये तैयार बैठी थी, लेकिन जब दुल्हन को भनक लगी कि उसका दूल्हा अब शादी से इंकार करके बारात से फ़रार हो गया तो दुल्हन ने तुरन्त फोन मिलाया, दूल्हे ने जवाब में बताया कि वह बदायूँ अपने घर से अपनी माँ को लेने जा रहा है। (Bareilly Unique Wedding)
लेकिन दुल्हन को पूरा शक था कि दूल्हा शादी से बचकर भाग रहा है तो दुल्हन निकल पड़ी दूल्हे खोजने। इसी बीच दूल्हा लगभग 2ओ किलोमीटर दूर बरेली शहर की ही सीमा के बाहर एक पुलिस स्टेशन के पास बस में बैठा मिल गया। दुल्हन ने दूल्हे को बस से उतारकर समीप के ही एक मन्दिर में ले गयी और शादी कर ली। (Bareilly Unique Wedding)
बरेली में एक प्रेमिका 20 किलोमीटर दूर जाकर अपने भागे हुए प्रेमी को पकड़ कर लाई,बताया जा रहा कि दोनों प्रेमी करीब ढ़ाई साल से एक दूसरे से प्यार करते थे. जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया, #ViralVideos pic.twitter.com/ZgriwVZnoW
— SUNIL KUMAR PODDAR (@sunil7poddar) May 23, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार इन दोनों का लगभग ढाई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था, और दोनों के घर वाले भी इनकी शादी के तैयार थे। और शादी की भी पूरी तैयारी कर ली गयी थी लेकिन शादी से पहले ही दूल्हे का मन बदल गया और वह शादी से इंकार कर भागने लगा। लेकिन दुल्हन भी पक्की प्रेमिका निकली शादी करके ही मानी।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत और 1 गम्भीर रूप से घायल