Bareilly Youth Dragged From Scooty
Posted inCrime / UP News

Bareilly Youth Dragged From Scooty: बरेली में युवक को स्कूटी से बाँधकर 3 युवकों ने सड़क पर घसीटा, CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में जुटी पुलिस

Bareilly Youth Dragged From Scooty: बरेली में युवक को स्कूटी से बाँधकर 3 युवकों ने सड़क पर घसीटा, CCTV फुटेज से आरोपियों की पहचान करने में जुटी पुलिस

 

 

बरेली: Bareilly Youth Dragged From Scooty- उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक को 3 युवकों द्वारा दोनों हाथ बाँधकर स्कूटी से घसीटने की एक घटना सामने आयी है। इस घटना का 50 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो किसी इंसान के साथ अमानवीय व्यवहार और बर्बरता का का प्रमाण दे रहा है।Bareilly Youth Dragged From Scooty

वीडियो में 3 युवक एक युवक को दोनों हाथ बाँधकर और पीछे स्कूटी में बाँधकर दूर तक घसीटते हुए ले जाते हैं। इस दौरान पीड़ित युवक बचने के ख़ूब छटपटाता भी हैं, लेकिन वह खुद के मुँह और छाती को बचाते हुए पेट के बल घिसटता जाता है। (Bareilly Youth Dragged From Scooty)

हालाँकि बहुत से राहगीरों ने भी यह मन्ज़र देखा लेकिन किसी ने भी युवक को बचाने के लिये आगे आने की हिम्मत नहीं की। लेकिन हम पहले ही स्पष्ट कर दें कि हम इस वायरल वीडियो की सत्यता की कोई पुष्टि नहीं करते हैं। (Bareilly Youth Dragged From Scooty)

लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब बरेली पुलिस घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज के आधार पर वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान करने में जुटी है, क्योंकि CCTV फुटेज में न आरोपियों की तस्वीर स्पष्ट दिखायी दे रही है और न ही स्कूटी का नम्बर ही स्पष्ट दिखायी दे रहा।

हालाँकि पुलिस अब उसी सड़क के कुछ और CCTV फुटेज की तलाश कर रही है, जिससे इन आरोपितों की पहचान और इस घटना के कारणों का पता चल सके। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार बरेली के होली चौराहे पर एक व्यापारिक प्रतिष्ठान के बाहर लगे CCTV कैमरे में विगत 25 जुलाई की शाम 04.30 बजे इस का वीडियो रिकार्ड हुआ। (Bareilly Youth Dragged From Scooty)

बताया जा रहा है कि उक्त व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिक के माध्यम से ही इस घटना की फुटेज लोगों तक पहुँची थी, जो बाद में वायरल हो गयी। किसी ने बरेली पुलिस को घटना के सम्बंध में ट्वीट कर कार्यवाही की माँग की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में इस घटना के संबंध में बारादरी थाने के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह के हवाले से बताया जा रहा है कि…

“वीडियो फुटेज देखी है लेकिन उसमें आरोपियों की पहचान करना मुश्किल हो पा रहा है। वीडियो में न आरोपियों के चेहरे स्पष्ट दिख रहे हैं और न ही पीड़ित का चेहरा स्पष्ट दिखायी दे रहा है, इसलिये कुछ और CCTV फुटेज जुटाने के प्रयास किये जा रहे हैं। (Bareilly Youth Dragged From Scooty)
यह भी पढ़ें- एक और भारतीय लड़की राजस्थान के सीकर से जा रही थी पाकिस्तान अपने प्रेमी से मिलने, लड़की को एयरपोर्ट पर पकड़ा