Basti BJP Leader Dance: संस्कारी कही जाने वाली पार्टी (BJP) के 55 वर्षीय नेता का डांस करती बार बालाओं को देखकर मचल आया दिल, करने लगे अश्लील गानों पर बार बालाओं संग डांस, Viral हुआ वीडियो, Viral हुआ वीडियो
बस्ती: Basti BJP Leader Dance- यूपी के बस्ती से भाजपा ज़िला पंचायत अध्यक्ष अचानक सोशल मीडिया उस समय ख़ूब छा गये जब वे एक जन्मदिन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे और उठकर बार बालाओं के साथ डांस करने लगे।
भाजपा के ज़िला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी को 55 वर्ष की उम्र में डांस करती बार बालाओं पर ऐसा दिल मचला कि उन्हें याद ही नहीं रहा कि वे देश की कथित एकमात्र संस्कारी राजनीतिक पार्टी के नेता है। बिना अपनी उम्र और पार्टी का लिहाज़ किये बग़ैर संजय चौधरी बड़ी फुर्ती से बार बालाओं का साथ देने के लिये डांस करने लगे। (Basti BJP Leader Dance)
और नेता जी ने कार्यक्रम में बार बालाओं के साथ ठुमके भी किसी श्लील गानों पर नहीं बल्कि अश्लील गानों पर लगाये। गाना था “राजा दिल माँगे चवन्नी उछाल के’…..लेकिन कुछ भी हो इस बूढ़े रंगीन मिज़ाज बीजेपी नेता ने महफ़िल का दिल ज़रूर लूट लिया। जानकारी के अनुसार यह जन्मदिन का कार्यक्रम बस्ती जनपद की सदर तहसील के पिपरपाती गाँव में था। (Basti BJP Leader Dance)
बस्ती: बीजेपी जिला पंचायत अध्यक्ष का दिखा अलग अंदाज @NavbharatTimes pic.twitter.com/UIozUGnEYS
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) July 22, 2023
हालाँकि सोशल मीडिया पर कुछ यूज़र्स ने नेता जी का यह वायरल देखकर कहा कि “मणिपुर हिंसा में जल रहा है, वहाँ सरेआम महिलाओं का चीरहरण होने की घटनायें सामने आ रही हैं, लेकिन बीजेपी के नेता लोग ऐसे बार बालाओं के साथ अश्लील गानों पर ठुमके लगा रहे हैं? शर्म की बात है। (Basti BJP Leader Dance)
वहीं काँग्रेस की ज़िला अध्यक्ष ज्ञानू पाण्डेय ने बीजेपी नेता संजय चौधरी से नैतिकता के आधार पर अपने पद से त्यागपत्र देने की माँग करते हुए कहा कि “बीजेपी धर्म-संस्कार व सनातन की बात करती है। (Basti BJP Leader Dance)
लेकिन उसके नेता तो शराब के नशे में मंच पर अश्लील गानों की फ़रमाइश करते हुए बार बालाओं से ठुमके लगवा रहे है? इससे समाज में क्या संदेश जायेगा? यह एक निन्दनीय बात है। इसलिये संजय चौधरी को अपने ज़िला पंचायत अध्यक्ष पद से तत्काल इस्तीफ़ा दे देना चाहिये।
यह भी पढ़ें: Manipur Violence: मेरे ही सामने उपद्रवियों ने मेरी बीवी के कपड़े उतारे और फ़िर कर दी हैवानियत की सारी हदें पार’- पढ़िये एक पीड़िता के पति का दर्द