Basti News: अजब-ग़ज़ब: यूपी के बस्ती ज़िले में एक माँ की कोख में ही प्रेगनेंट हो गया 5 माह का भ्रूण, जाँच के दौरान हैरान रह गये डॉक्टर भी
Basti News: अजब-ग़ज़ब: यूपी के बस्ती ज़िले में एक माँ की कोख में ही प्रेगनेंट हो गया 5 माह का भ्रूण, जाँच के दौरान हैरान रह गये डॉक्टर भी
बस्ती: Basti News- एक बड़ी हैरान कर देने वाली ख़बर यूपी के बस्ती जनपद से, जहाँ पर डॉक्टरों के सामने एक ऐसा अजीब मामला पेश आया जो मेडिकल साइंस की दृष्टि से भी एक करिश्मा ही हो सकता है। दरअसल यहाँ एक प्रेगनेंट महिला के गर्भ में पल रहा भ्रूण भी प्रेगनेंट हो जाने की ख़बर है।
News State मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार यह घटना बस्ती के एक एक मेडिकल सेंटर की है, जहाँ पर जाँच कराने आयी एक 5 माह की गर्भवती महिला का जब अल्ट्रासाउंड चेकउप हुआ तो यह देखकर डॉक्टर हैरान रह गये कि महिला के गर्भ में पल रहे 5 माह के भ्रूण के गर्भ में भी लगभग 8 सप्ताह का भ्रूण पल रहा है। (Basti News)
यह बात महिला के परिजनों को पता चली तो परेशान हो गये। महिला का चेकउप करने वाली डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि महिला के गर्भ में एक नहीं बल्कि 2 बच्चे पल रहे हैं। हालांकि दोनों बच्चे स्वस्थ हैं, लेकिन बच्चे के पेट में पल रहे इस भ्रूण से माँ और बच्चे दोनों की ही जान को ख़तरा हो सकता है। (Basti News)
डॉक्टर ने बताया कि यदि बच्चा ठीक से जन्म ले भी लेता है, तो उसका तुरन्त ही ऑपरेशन करना पड़ेगा जो कि काफ़ी मुश्किल और चुनौती भरा काम है। क्यूँकि यह एक पीडियाट्रिक का काम है, और शायद अभी तक भारत में कहीं पर यह ऐसी चिकित्सीय सुविधा मौजूद नहीं है।” (Basti News)
यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने कहा ‘पहले देखो ये व्यक्ति वकीलों की फ़ीस कहाँ से भर रहा है, जाँच करो? योगी आदित्यनाथ का केस पुनः खुलवाने हाईकोर्ट गये व्यक्ति को 1 लाख जुर्माना