Press "Enter" to skip to content

Before Balasore Accident Viral Video: बालासोर ट्रेन हादसे से कुछ ही सेकेंड पहले का ट्रेन के भीतर का कथित एक Video हुआ Viral- देखें

Before Balasore Accident Viral Video: बालासोर ट्रेन हादसे से कुछ ही सेकेंड पहले का कथित ट्रेन के भीतर का एक Video हुआ Viral- देखें

 

 

 

ओडिशा: Before Balasore Accident Viral Video- बालासोर ट्रेन हादसे के बाद अब एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे कथित रूप से हादसे से कुछ ही सेकंड पहले का बताया जा रहा है। यह वीडियो कथित रूप से हादसे से पहले कोरोमंडल एक्सप्रेस के ट्रेन के भीतर का बताया जा है।Before Balasore Accident Viral Video

इस वायरल वीडियो में एक सफ़ाईकर्मी ट्रेन के एक एसी कोच के फर्श पर पोचा लगा रहा है। कुछ यात्री अपनी अपनी सीटों पर चादरें ओढ़कर सोते दिख रहे हैं और कुछ यात्री आपस मे बातचीत करने में व्यस्त भी दिख रहे हैं। (Before Balasore Accident Viral Video)

इस वायरल वीडियो को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जैसे ट्रेन में एक बड़ा झटका लगने से वीडियो बना रहे व्यक्ति का संतुलन बिगड़कर फ़ोन हाथ से छूटकर गिर गया हो, और ट्रेन में उथल-पुथल चीख पुकार मच गयी हो। दावा किया जा रहा है कि यह उसी ट्रेन के भीतर का वीडियो है। लेकिन हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते कि यह उस ट्रेन का असली वीडियो है या फेक।

क्योंकि आज के इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौरा में लोग अपने और अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को पॉपुलैरिटी देने के लिये बहुत फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किसी घटना का असली बताकर अपलोड कर देते हैं। इसलिये इस वीडियो की भी सच्चाई का दावा नहीं किया जा सकता। (Before Balasore Accident Viral Video)

यह भी पढ़ें- अफ़ग़ानिस्तान में मिनी बस गिरी गहरी खाई में, 12 महिलाओं और 9 बच्चों सहित 25 लोगों की हुई मौत