Bengaluru Old Man dragged Form Scooty: बेंगलुरु में व्यक्ति ने एक बुज़ुर्ग को स्कूटी के पीछे तेज़ रफ़्तार से 1 किलोमीटर तक घसीटा, देखें Viral Video

Bengaluru Old Man dragged Form Scooty: बेंगलुरु में व्यक्ति ने एक बुज़ुर्ग को स्कूटी के पीछे तेज़ रफ़्तार से 1 किलोमीटर तक घसीटा, देखें Viral Video

 

 

बेंगलुरु (कर्नाटक): Bengaluru Old Man dragged Form Scooty- कर्नाटक के बेंगलुरु में एक स्कूटी सवार व्यक्ति द्वारा एक बुज़ुर्ग को स्कूटी के पीछे तेज़ रफ़्तार से घसीटने का वीडियो सामने आया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसने एक बार फ़िर कंझावला काण्ड की याद दिला दी है। । इस वीडियो ने दिल्ली के कंझावला कांड की भी याद दिला दी है।Bengaluru Old Man dragged Form Scooty

बेंगलुरु से जो कंझावला जैसे Viral Video सामने आया है, इसमें एक स्कूटी सवार व्यक्ति एक बुज़ुर्ग को बड़ी तेज़ी के साथ घसीटता हुआ दिखायी दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार व्यक्ति इस बुज़ुर्ग को लगभग 1 किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस घटना का वीडियो पीछे से किसी दूसरे वाहन पर चल रहे व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया है। (Bengaluru Old Man dragged Form Scooty)

बताया जा रहा है कि पीड़ित बुज़ुर्ग मुथप्पा अपनी बोलेरो कार से कहीं जा रहे थे कि तभी एक स्कूटी सवार व्यक्ति ने उनकी बोलेरो कार में पीछे से टक्कर मार दी। उस समय स्कूटी सवार फ़ोन पर भी बात कर रहा था। यह देखकर बुज़ुर्ग व्यक्ति अपनी गाड़ी से उतरे और आरोपी के पास जाने लगे तो स्कूटी सवार व्यक्ति अपनी स्कूटी लेकर भागने लगा कि तभी बुज़ुर्ग ने पीछे से स्कूटी पकड़ ली। (Bengaluru Old Man dragged Form Scooty)

आरोपी स्कूटी सवार व्यक्ति ने स्कूटी रोकने की बजाये तेज़ रफ़्तार से स्कूटी भगा ली और बुज़ुर्ग भी सड़क पर पीछे घिसटता हुआ लगभग 1 किलोमीटर तक चला गया। इस दौरान बुज़ुर्ग बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार पुलिस ने गोविन्दराज नगर थानाक्षेत्र से आरोपी व्यक्ति को गिरफ़्तार कर लिया है। (Bengaluru Old Man dragged Form Scooty)

इस संबंध में पीड़ित बुज़ुर्ग मुथप्पा का कहना है कि “आरोपी ने मेरी बोलेरो गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी थी, लेकिन अगर वह रुककर अपनी ग़लती पर माफ़ी मांग लेता तो मैं उसे जाने देता। लेकिन जब उसने भागने की कोशिश की तो मैंने उसकी स्कूटी को पीछे से पकड़ लिया। मुझे लगा था कि वह रुक जायेगा..लेकिन उसने मुझे स्कूटी से घसीटना शुरू कर दिया।” पीड़ित ने कहा कि अब उसे उसकी ग़लती की सज़ा मिलनी ही चाहिये।
यह भी पढ़ें- पद्मावत एक्सप्रेस में मुस्लिम व्यक्ति के साथ मारपीट के मामले में पीड़ित को ही भेजा गया जेल, एक युवती ने कराया छेड़छाड़ का मुक़दमा दर्जMuslim Man Thrashed In Train Matter

You may also like...