
चुनावी सर्वे के बाद अब चुनावी सट्टा बाज़ार हुआ सक्रिय, यूपी में बीजेपी या सपा कौन जीतेगा? Betting Started in UP Elections
उत्तर प्रदेश:
यूपी चुनाव से पहले हो रहे चुनावी सर्वे सामने आने के बाद अब सर्वे के आधार पर सट्टा बाज़ार भी सक्रिय होने की बात सामने आ रही है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार- इस संबंध में सट्टेबाज़ बता रहे हैं कि “हम BJP के लिए अभी 1000 के लिए 1000 की पेशकश कर रहे हैं, प्रथम चरण के चुनाव के बाद आने वाले रुझानों के आधार पर यह पेशकश 1000 से 5000 या 10000 में बदल सकती है..हम अपने सेशन के रुझानों के आधार पर BJP को 230 सीटें दे रहे हैं और सपा के सेशन रेट 130 सीटों के लिए हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे व तीसरे चरण में वे काँग्रेस और आम आदमी पार्टी के लिए रेट खोलेंगे, फ़िलहाल इसमें उनके कोई रेट नहीं हैं।”
Betting Started in UP Elections- सट्टेबाज़ों के अनुसार “चुनाव हर चरण के बाद रेट की स्थिति बदलेगी, हम तीसरे चरण के बाद काँग्रेस पर पर कोई टिप्पणी कर पायेंगे। तीसरे चरण से हमें अन्दाज़ा हो जाएगा कि काँग्रेस पार्टी को इस चुनाव में कितनी सीटें मिलने वाली हैं?बसपा की सीटों पर भी तीसरे चरण में ही उनके द्वारा कोई अनुमान लगाने का फ़ैसला होगा। और हमें चौथा चरण यह यह स्पष्ट कर देगा कि आम आदमी पार्टी इस चुनावों को कितना प्रभावित करने जा रही है या नहीं। चुनाव के शेष चरणों में केवल सट्टेबाज़ी की सिर्फ़ क़ीमत बदलने का काम होगा।
ये भी पढ़ें- सरकार ने की फेक,भड़काऊ यूट्यूब चैनलों और वेबसाइट्स को बन्द करने की तैयारी