Bhagalpur Young Man With Severed Hand: OMG! अपना ही एक कटा हुआ हाथ दूसरे हाथ में लेकर घूमता रहा युवक, रास्ते में टपकता रहा खून
भागलपुर: Bhagalpur Young Man With Severed Hand- मन को विचलित कर देने वाली एक ख़बर सामने आ रही है बिहार के भागलपुर से, जहाँ एक ऐसे युवक की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि अपना ही कटा हुआ एक हाथ दूसरे हाथ में लिये सड़कों पर घूमता दिखायी दे रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार वायरल वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान बाँका के फूली डूमर प्रखण्ड के कैथा गाँव के सुमन कुमार के रूप में हुई है। जो कि अपना बायां हाथ काटकर अपने दाएं हाथ में लिये भागलपुर के सुल्तानगंज बाज़ार में घूमता दिखायी दिया। (Bhagalpur Young Man With Severed Hand)
जैसी इसकी सूचना सुलतानगंज पुलिस को लगी तो पुलिस ने तुरन्त एक्शन लेते हुए युवक को पकड़कर मायागंज भागलपुर मायागंज हॉस्पिटल में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। इस संबंध में युवक के परिजनों का कहना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। (Bhagalpur Young Man With Severed Hand)
उधर इस भयावह मन्ज़र को देखने वाले लोगों का कहना है कि जब उन्होंने युवक को इस स्तिथि में देखा तो वो डर गये, परन्तु युवक के चेहरे पर न कोई डर या दुःख का भाव नहीं था, बल्कि वह मुस्कुरा रहा था। और अपना बायां कटा हुआ हाथ दाहिने हाथ में लेकर चल रहा था, हाथ से ख़ून टपक रहा था। (Bhagalpur Young Man With Severed Hand)
हाथ कैसे कटा? इस बारे में बताया जा रहा है कि जब यह युवक सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने लगा तो पैर फिसलने के चलते ट्रेन की चपेट में आ गया था। जिससे उसका बायां हाथ कट गया, और वह अपने कटे हुए हाथ हो उठाकर सड़कों पर घुमता रहा। (Bhagalpur Young Man With Severed Hand)
ये भी पढ़ें- लो जी एक और सीमा सरहद पार कर 2200 किलोमीटर दूर पहुँची राजस्थान, शादीशुदा रोशन की पत्नी से बोली ‘ हम तीनों साथ रह लेंगे’