Bhagirath Electric Market Fire: दिल्ली के चाँदनी चौक स्थित एशिया की सबसे बड़ी भागीरथ इलेक्ट्रिक मार्केट में भीषण आग पर पाया गया क़ाबू
दिल्ली: Bhagirath Electric Market Fire- चाँदनी चौक स्थित एशिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक मार्केट मानी जाने वाली भागीरथ इलेक्ट्रिक मार्केट में शुक्रवार को लगी भीषण पर बड़ी मुश्किल से क़ाबू पा लिया गया है।जानकारी के अनुसार इस भयंकर आग पर दमकल की 40 गाड़ियों द्वारा बड़ी मुश्किल से क़ाबू पाया गया।
हादसे की वायरल वीडियो में आग की तेज़ लपटें दिखाई दे रही हैं, जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि यह आग कितनी भयंकर थी। आग पर पाने में हुई मुश्किल का एक कारण चाँदनी चौक क्षेत्र की संकरी गलियां भी रही, यहाँ रेस्क्यू ऑपरेशन और आग बुझाने में काफ़ी परेशानी आयी। (Bhagirath Electric Market Fire)
Delhi Chandni chowk ke Bhagirath palace me aag….. pic.twitter.com/ZixqD2rbxD
— rahul arora (@AroraRahulptd34) November 25, 2022
जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में इमारत का एक बड़ा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यह रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग 8 घण्टों तक चला। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की तो सूचना नहीं है, लेकिन माली नुकसान बड़ा बताया जा रहा है। (Bhagirath Electric Market Fire)
वही देर रात पूर्व स्वास्थ्य मन्त्री डॉक्टर हर्षवर्धन भी घटनास्थल पर पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लिया। इस संबंध में उन्होंने बताया था कि “चाँदनी चौक में आग लगने वाली मुख्य इमारत धीरे धीरे ढह रही है, इमारत की 2 मंज़िलें तो पूरी तरह से ही क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। फ़िलहाल दमकल और पुलिस घटना पर मौजूद है, लेकिन आग पर क़ाबू पा लिया गया है।”
यह भी पढ़ें- राजस्थान के भीलवाड़ा में मुस्लिम युवकों पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग, एक युवक की मौत, शहर में 48 घंटे के लिये इंटरनेट बन्द