Bhagwa Flag On Kharkhoda Mosque: हरियाणा के सोनीपत में रामनवमी पर हिन्दुत्वादियों ने मस्जिद पर फ़हराया भगवा झण्डा, क्षेत्र में तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात, 5 आरोपी गिरफ़्तार
Bhagwa Flag On Kharkhoda Mosque: हरियाणा के सोनीपत में रामनवमी पर हिन्दुत्वादियों ने मस्जिद पर फ़हराया भगवा झण्डा, क्षेत्र में तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात, 5 आरोपी गिरफ़्तार
सोनीपत (हरियाणा): Bhagwa Flag On Kharkhoda Mosque- सोनीपत के क़स्बा खरखोदा में रामनवमी के अवसर पर हिन्दुत्वादियों द्वारा शेखों वाली मस्जिद पर भगवा झण्डा फ़हराने के बाद साम्प्रदायिक तनाव पैदा हो गया। बढ़ते तनाव को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार गुरुवार को रामनवमी के अवसर पर हिन्दू संगठनों द्वारा सोनीपत के खरखौदा में एक शोभायात्रा निकाली गयी, इस दौरान पहले ही से प्लानिंग के तहत लगभग 20 युवकों ने शेखों वाली मस्जिद में घुसकर जय श्रीराम के नारे लगाते हुए मस्जिद के गुम्बद पर भगवा झण्डा फ़हरा दिया गया। जिसके बाद इलाक़े में तनाव की स्तिथि पैदा हो गयी। (Bhagwa Flag On Kharkhoda Mosque)
घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात पुलिस कमिश्नर बी. सतीश बालन ने घटनास्थल पर पहुँचकर स्तिथि का जायज़ा लिया। पुलिस ने धार्मिक आस्था को ठेस पहुँचाने के आरोप में घटना में शामिल लगभग 20 उपद्रवियों में से 5 युवकों को गिरफ़्तार कर शुक्रवार को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। (Bhagwa Flag On Kharkhoda Mosque)
मीडिया रिपोर्ट्स में थाना प्रभारी सुनील कुमार के हवाले से बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने रोहित सिसाना, नवीन जसराना, मनजीत रोहणा, इन्द्रजीत रोहणा व मोहित को गिरफ़्तार किया है। इनमें से एक आरोपी मनजीत रोहणा ज़िला परिषद का भी सदस्य है।” आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद थाने में बीजेपी के कद्दावर नेताओं की आवाजाही शुरु हो गयी। (Bhagwa Flag On Kharkhoda Mosque)
हालांकि मस्जिद पर भगवा फ़हराने की इस घटना में लगभग 20 लोग शामिल होना बताये जा रहे हैं, इनके बारे में पुलिस गिरफ़्तार किये 5 आरोपियों से उनके नाम और पते के बारे में पूछताछ कर रही है। उधर शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जुमा की नमाज़ अदा की गयी। फ़िलहाल क्षेत्र में स्तिथि तनावपूर्ण लेकिन क़ाबू में है। (Bhagwa Flag On Kharkhoda Mosque)
उधर आरोपियों का बचाव में भाजपा नेताओं द्वारा मौखिक रूप से अधिकारियों को बताया कि जिस समय शोभायात्रा मस्जिद के पास पहुँची तो बारिश तेज़ हो गयी और बारिश से बचने के लिये शोभायात्रा में शामिल युवक मस्जिद में घुस गये। उस समय उनके हाथों में भगवा ज़रूर थे।
जबकि ए.सी.पी जीत सिंह का कहना है कि, उनके पास वीडियो फुटेज हैं, जिसमें कुछ युवक मस्जिद में घुसते हुए दिखायी दे रहे हैं। और पुलिस इस मामले की गंभीता से जाँच कर रही है। (Bhagwa Flag On Kharkhoda Mosque)
यह भी पढ़ें- हरियाणा के हिसार में एक सड़क हादसे में 6 की मौत, शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार पलटने से हुआ यह हादसा