Bharat Jodo Yatra In Delhi: भारत जोड़ो यात्रा आज पहुँची दिल्ली, लाल क़िले से राहुल गाँधी ने गरजते हुए कहा ‘आज देश से नफ़रत मिटाने की है ज़रूरत’
नई दिल्ली: Bharat Jodo Yatra In Delhi- काँग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ आज (रविवार को) दिल्ली लाल क़िले पहुँची। इस दौरान लाल क़िले पर राहुल गाँधी ने एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया।
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दिल्ली पहुँचने पर जहाँ काँग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गाँधी, प्रियंका गाँधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा शामिल हुए हैं। वहीं फ़िल्म अभिनेता कमल हासन, पवन खेड़ा,भूपेंद्र सिंह हुड्डा, जयराम रमेश, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा सहित काँग्रेस के कई वरिष्ठ नेता यात्रा में शामिल हुए। (Bharat Jodo Yatra In Delhi)
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुँचने पर राहुल गाँधी पहले सुबह राम दरबार गये, इसके बाद दोपहर के समय हजरत निज़ामुद्दीन दरग़ाह पहुँचे और यहाँ दरग़ाह पर चादर चढ़ाई। राहुल गाँधी ने लाल क़िले पर एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया।
आज दिल्ली पहुंची #BharatJodoYatra में @RahulGandhi जी के साथ सोनिया गांधी जी और @priyankagandhi जी ने कदम से कदम मिलाकर अन्याय के खिलाफ देश को एक होने का संदेश दिया। pic.twitter.com/NZgdlmMe2s
— Congress (@INCIndia) December 24, 2022
यहाँ जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि “मीडिया वाले हमारे दोस्त हैं लेकिन ये हमारी बात नहीं दिखाते हैं। इनसे नाराज़ मत होना, क्योंकि इनकी लगाम किसी और के हाथ में है। आज न्यूज़ चैनलों में 24 घंटे सिर्फ़ हिन्दू-मुस्लिम, हिन्दू मुस्लिम परचर्चा होती है। (Bharat Jodo Yatra In Delhi)
राहुल गाँधी ने आगे कहा कि “मीडिया/चैनल्स पर कोई मुहब्बत की बात नहीं होती, 24 घंटे बस हिन्दू-मुस्लिम, हिन्दू मुस्लिम… बस यही किया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि ये अडानी-अम्बानी की सरकार है, और इन्हें ही फ़ायदा पहुँचा जा रहा है। एयरपोर्ट, लाल किला…अब सब पब्लिक सेक्टर हैं, एक दिन ताजमहल भी यूँ वही चला जायेगा। (Bharat Jodo Yatra In Delhi)
इस दौरान राहुल गाँधी ने किसानों की समस्या और चीन भारत के बीच हुए सीमा विवाद पर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि “चीन ने हमारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा किया है, लेकिन प्रधानमंत्री कहते हैं कि हमारी ज़मीन पर कोई नहीं आया है। वहीं राहुल गाँधी ने नोटबन्दी के मुद्दे पर कहा कि आज हिन्दुस्तान के 2-3 अरबपतियों को 1 लाख करोड़ या 2 लाख करोड़ रुपया यूँ ही दे दिया जाता है।” (Bharat Jodo Yatra In Delhi)
उन्होंने कहा कि “नोटबन्दी और GST छोटे व्यापारियों को ख़त्म करने के एक ख़तरनाक हथियार हैं, छोटा व्यापारी, मजदूर, किसान, युवा सब परेशान है। युवाओं को रोज़गार नहीं, ऊपर से बढ़ती महँगाई से पूरे देश की देश की जनता त्रस्त है। (Bharat Jodo Yatra In Delhi)
राहुल गाँधी ने कहा कि जब उन्होंने कन्याकुमारी से यात्रा शुरु की, इस पूरी यात्रा के दौरान उन्होंने देखा और महसूस किया कि जनता देश में प्यार और अमन चाहती है, रोज़गार चाहती है। लेकिन सत्ता में बैठे लोग और मीडिया द्वारा देश की जनता को हिन्दू-मुसलमान में बाँटने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- बिहार के चंपारण जिले में ईंट भट्ठे की चिमनी गिरने से 7 मजदूरों की मौत, देखें हादसे की वीडियो