Bharatpur BJP On Murder By Tractor Case: भरतपुर में ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या करने के मामले में BJP ने काँग्रेस को बुरी तरह से घेरा, ‘राजस्थान बन गया है सीरिया’

Bharatpur BJP On Murder By Tractor Case: भरतपुर ज़िले के अड्डा गाँव में पिछले काफ़ी समय से बहादुर और अतर सिंह के बीच भूमि विवाद चल रहा है, इसी विवाद के चलते बहादुर ने दूसरे पक्ष के निरपत नाम के युवक की उसी के ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम तरीक़े से 8 बार ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी गयी है

 

भरतपुर: Bharatpur BJP On Murder By Tractor Case- राजस्थान के भरतपुर में हुए ज़मीनी विवाद में ट्रैक्टर से युवक की हत्या के मामले पर राजस्थान बीजेपी को सत्तारूढ़ काँग्रेस पार्टी को घेरने का बड़ा अवसर मिल गया है। क्योंकि राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले है।Bharatpur BJP On Murder By Tractor Case

ऐसे में विपक्षी पार्टी क्राइम, लॉ एंड आर्डर के मामले सरकार को घेरने में कोई कोई कसर नहीं छोड़ती। राजस्थान के भरतपुर में हुए युवक को ट्रैक्टर से बुरी तरह कुचलकर मारने के मामले में बीजेपी प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि…..(Bharatpur BJP On Murder By Tractor Case)

‘काँग्रेस के राजस्थान सीरिया बन गया है।” राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि “यहाँ राजस्थान में रोज़ ऐसी ही घिनौनी हत्यायें हो रही है, ऐसी हत्यायें या तो सीरिया में होती हैं या राजस्थान में हो रही हैं।” (Bharatpur BJP On Murder By Tractor Case)

बता दें कि राजस्थान के भरतपुर ज़िले के अड्डा गाँव में पिछले काफ़ी समय से बहादुर और अतर सिंह के बीच भूमि विवाद चल रहा है, इसी विवाद के चलते बहादुर ने दूसरे पक्ष के निरपत नाम के युवक की उसी के ट्रैक्टर से कुचलकर निर्मम तरीक़े से 8 बार ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी गयी है। (Bharatpur BJP On Murder By Tractor Case)

मीडिया रिपोर्ट्स में मृतक निरपत के भाई विनोद के हवाले से बताया जा रहा है कि “आज सुबह उसका भाई निरपत खेत में ट्रैक्टर लेकर गया था, कि पीछे से बहादुर पक्ष के लोगों ने घर पर हमला कर दिया, और वह घर घबराते हुए घर वापिस आ गया…. (Bharatpur BJP On Murder By Tractor Case)

झगड़े के दौरान आरोपी दिनेश और मुनेश ने मेरे भाई निरपत को ट्रैक्टर के आगे फेंक दिया। आरोपी हनुमंत ने हमारे ही ट्रैक्टर से निरपत के ऊपर बार-बार ट्रैक्टर चढ़ाकर हत्या कर दी।” जानकारी के अनुसार आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, और शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।
ये भी पढ़ें- OMG ! झगड़े के दौरान युवक पर 8 बार चढ़ाया ट्रैक्टर, मौक़े पर हुई मौत, देखिये हैवानियत की हदें पार करती हुई Viral Video

Author: Farhad Pundir (Editor & Owner)