Bharatpur Case Of Burning 2 Youths : भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों को ज़िन्दा जलाने के कथित आरोपी के समर्थन में उतरे हिन्दुत्वादी संगठन, सीएम खट्टर ने कहा दोषियों को बख़्शा नहीं जायेगा

Bharatpur Case Of Burning 2 Youths : भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों को ज़िन्दा जलाने के कथित आरोपी के समर्थन में उतरे हिन्दुत्वादी संगठन, सीएम खट्टर ने कहा दोषियों को बख़्शा नहीं जायेगा

 

 

राजस्थान/हरियाणा: Bharatpur Case Of Burning 2 Youths- हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के गाँव घाटमीका निवासी नासिर व जुनैद दो युवकों को बुधवार को कथित तौर पर अपहरण कर हरियाणा के भिवानी में लाकर ज़िन्दा जलाये जाने के कथित आरोपी मोनू मानेसर के समर्थ में जहाँ एक ओर बजरंग दल आन्दोलन पर उतर आया है, तो वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसी भी सूरत में दोषियों को बख़्शा नहीं जायेगा की बात2 कही है।Bharatpur Case Of Burning 2 Youths

हरियाणा के मुख्यमन्त्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा कि “भिवानी में 2 झुलसे हुए शवों के मिलने के मामले में जो भी कोई दोषी होगा उसे बख़्शा नहीं जायेगा।” बता दें कि इस मामले में राजस्थान पुलिस ने बजरंग दल से जुड़े 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है, जिसमें बजरंग दल के मोनू मानेसर को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इस मामले में एक कथित आरोपी रिंकू सैनी को गिरफ़्तार किया गया है, जबकि मोनू मानेसर अभी पकड़ से बाहर है। (Bharatpur Case Of Burning 2 Youths) ख़बर बढ़ना जारी रखें….

हरियाणा में राजस्थान से अगवा कर 2 मुस्लिम युवकों को ज़िन्दा जलाया गया, परिजनों ने बजरंग दल और CIA पर लगाया अपहरण के बाद हत्या करने का आरोप

अब इस मामले के कथित आरोपियों के समर्थन में हरियाणा के बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद जैसे हिन्दुत्वादी संगठनों ने लामबंद होते हुए आन्दोलन छेड़ दिया है। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने कथित गौ-रक्षक आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करते हुए गुरुग्राम के एसडीएम के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन प्रेषित किया है। (Bharatpur Case Of Burning 2 Youths)

बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के लोगों का कहना है कि “अगर मोनू मानेसर की गिरफ़्तारी होती है तो, वे चुप नहीं बैठेंगे। राजस्थान पुलिस ने अगर बिना जाँच किये ही मोनू मानेसर और दूसरे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया तो यह आन्दोलन पूरे हरियाणा और राजस्थान में शुरु हो जायेगा। उधर कथित आरोपी मोनू मानेसर ने अपने साथियों के साथ एक वीडियो जारी करते हुए इस मामले से कोई संबंध न होने की बात कही है।Bharatpur Case Of Burning 2 Youths)

Bharatpur Case Of Burning 2 Youthsबता दें कि दो युवकों को ज़िन्दा जलाने के सभी कथित आरोपी हरियाणा के हैं, जबकि ज़िन्दा जलाये गये दोनों युवक हरियाणा की सीमा से सटे राजस्थान के भरतपुर ज़िले के हैं, जिन्हें भिवानी के जंगल में लाकर उनकी ही बोलेरो गाड़ी में ज़िन्दा जला दिया गया था। (Bharatpur Case Of Burning 2 Youths) [इस ख़बर में अभी बस इतना ही]
यह भी पढ़ें- इज़राइल ने सीरिया की राजधानी डमस्कस पर किया मिसाइल से हमला, सीरिया के 15 नागरिकों की मौतIsrael Missile Attack On Syria

You may also like...