Bharatpur Crime News: हैवान बना आदमी दूसरे आदमी को ट्रैक्टर से एक या दो बार नहीं कुचलता बल्कि 8 बार ट्रैक्टर को दौड़ा दौड़ाकर कुचलता है, और मौक़े पर मौजूद अन्य लोग पहले पहले तो नीचे पड़े आदमी को बचाने का पूरा जतन करते हैं लेकिन…..
भरतपुर (राजस्थान): Bharatpur Crime News- राजस्थान के भरतपुर से एक ऐसी खौफ़नाक ख़बर सामने आयी है, जो कि हैवानियत की सारी हदें पार करने वाली है।दअरसल सोशल मीडिया पर कथित तौर पर भरतपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो किसी भी इंसान की रूह को कंपा दे।
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी निश्चित रूप से ये ही कहेंगे कि आरोपी आदमी है या हैवान? क्योंकि इस वीडियो में दिख रहा है कि एक आदमी ट्रैक्टर किसी दूसरे आदमी को ट्रैक्टर के नीचे बुरी तरह से ट्रैक्टर दौड़ा दौड़ाकर कुचल रहा है। (Bharatpur Crime News)
हैवान बना आदमी दूसरे आदमी को ट्रैक्टर से एक या दो बार नहीं कुचलता बल्कि 8 बार ट्रैक्टर को दौड़ा दौड़ाकर कुचलता है, और मौक़े पर मौजूद अन्य लोग पहले पहले तो नीचे पड़े आदमी को बचाने का पूरा जतन करते हैं, लेकिन हैवान बने ट्रैक्टर बैठे आदमी के आगे उनका बचाने का प्रयास विफ़ल हो जाता है। (Bharatpur Crime News)
और हैवान ट्रैक्टर चालक आदमी को कुचल ही देता है। इसके बाद वह हैवान मरे पड़े आदमी को ट्रैक्टर को आगे-पीछे करते हुए बार-बार कुचकता ही रहता है। बताया जा रहा है कि इंसान की रूह को झंझोड़ देने वाला यह वीडियो राजस्थान के भरतपुर का है। (Bharatpur Crime News)
मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार किसी ज़मीनी विवाद में शुरु हुए झगड़े के दौरान निरपत गुर्जर नाम का व्यक्ति ज़मीन पर गिर जाता है और फ़िर क्रोध में आकर बहादुर गुर्जर नाम का व्यक्ति नीचे पड़े निरपत गुर्जर पर ट्रैक्टर चढ़ाकर वीभत्स तरीक़े से मार देता है। (Bharatpur Crime News)
इस खौफ़नाक दृश्य की वीडियो को किसी ज्ञानेन्द्र शुक्ला नाम के ‘X’ युज़र ने अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- फ़रीदाबाद- डांडिया नाइट में बेटी के साथ युवक कर रहे थे छेड़छाड़, पिता ने किया विरोध युवकों ने पीटकर मार डाला