Bharatpur Woman Murdered Her Son: अनैतिक प्रेम संबंधों के आगे महिलाओं की औलाद के प्रति ममता होती जा रही ख़त्म, महिला को देवर के साथ अनैतिक संबंध बनाते बेटे ने देख लिया तो कर दी हत्या
भरतपुर: Bharatpur Woman Murdered Her Son- अवैध संबंध में एक क्रूर माँ द्वारा ममता का क़त्ल करने की सनसनीखेज़ ख़बर राजस्थान के भरतपुर से। यहाँ अपने अनैतिक प्रेम प्रसंग के अपराध को छुपाने के लिये एक ज़ालिम माँ ने अपने ही जिगर के टुकड़े बेटे को ही मार डाला।
इस घटना का ख़ुलासा अब 2 साल 8 महीने बाद हुआ है।जानकारी के अनुसार भरतपुर की एक महिला के अपने पति के भाई अथवा देवर के साथ अनैतिक सम्बन्ध है। और इसी अवैध सम्बन्ध के चलते ही एक रात महिला के छोटे बेटे ने माँ और चाचा को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। (Bharatpur Woman Murdered Her Son)
हालाँकि उस समय महिला का पति घर पर नहीं था, लेकिन इस तरह आपत्तिजनक अवस्था में अपने और देवर को बेटे द्वारा देखे जाने से महिला डर गयी कि अब इस बात को उसका बेटा अपने पिता को न बता दें। इसी आशंका के चलते महिला ने अपने देवर के साथ मिलकर अपने ही बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी, और हत्या करने के बाद एक खेत में ले जाकर दफ़ना दिया। (Bharatpur Woman Murdered Her Son)
मामले से अनजान पिता ने रूपवास थाने में पुलिस में अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। लेकिन बच्चे का कोई अता पता नहीं चल पा रहा था। लेकिन अब 2 साल 8 महीने बाद इस पुराने मामले का भरतपुर पुलिस ने जो ख़ुलासा किया है वह बहुत सनसनीखेज़ निकला। (Bharatpur Woman Murdered Her Son)
पुलिस ने ख़ुलासा करते हुए कहा कि “बच्चे की हत्या उसके चाचा और माँ ने ही गला दबाकर की थी। वारदात की रात महिला का पति अपनी नाइट ड्यूटी पर था। और पति की ग़ैर मौजूदगी में महिला व उसके देवर के बीच अनैतिक सम्बन्ध के चलते उस रात बच्चे ने दोनों को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था। (Bharatpur Woman Murdered Her Son)
इसलिये अपने अनैतिक सम्बन्ध की पोल खुलने के डर से दोनों ने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी थी। और बच्चे के शव को गाँव के बाहर खेत में दफ़ना दिया था। जब सुबह बच्चे का पिता घर आया तो अपने बेटे गोलू को घर में न पाकर पत्नी से पूछा तो उसने बेटे के ग़ायब होने की बात बतायी और महिला अपने पति के साथ पूरे गाँव में बच्चे को ढूंढ़ने का नाटक करने लगी। (Bharatpur Woman Murdered Her Son)
बेटे की हत्यारन महिला के पति ने 15 फरवरी-2021 को अपने रूपवास थाने में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी। हालाँकि पुलिस ने बच्चे को ख़ूब तलाश किया लेकिन सालों तक कोई पता नहीं चला। इस दौरान शक के आधार पर पुलिस डॉग स्क्वॉयड को लेकर ज्ञानसिंह के घर पहुँची तो स्क्वॉयड डॉग लाखन सिंह के खेत में जाकर रुक गया। (Bharatpur Woman Murdered Her Son)
इसके बाद खेत की सघन तलाशी ली गयी तो वहाँ पर एक बच्चे का जूता मिला। जिसके बाद पुलिस का शक और गहरा गया और पुलिस ने कई स्थानों पर खेत की खुदायी करायी, इसी बीच पुलिस को एक स्थान की खुदायी में बच्चे का शव बरामद हो गया। लेकिन अभी भी पुलिस आरोपियों का पता लगाने में कामियाब नहीं हुई थी। (Bharatpur Woman Murdered Her Son)
इसके बाद कुछ समय बाद ज्ञान सिंह ने राजस्थान हाईकोर्ट में एक रिट पिटीशन दायर की, जिस पर कोर्ट ने RPS लेवल के अधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दिये। कोर्ट के आदेश पर पूरे मामले की पुनः जाँच शुरु हुई। इस दौरान सीओ ने मृतक बच्चे के पिता ज्ञान सिंह के परिजनों, रिश्तेदारों व पड़ोसियों से बात की तो पुलिस को मृतक बच्चे की और उसके देवर के बीच अवैध संबंधों का पता चला। (Bharatpur Woman Murdered Her Son)
इसके बाद पुलिस ने दोनों भाभी देवर को गिरफ़्तार कर पहले अलग अलग कड़ाई से पूछताछ की और फ़िर दोनों को आमने सामने बैठाकर पूछताछ की गयी। पुलिस की सख़्ती से पूछताछ में दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। (Bharatpur Woman Murdered Her Son)
ये भी पढ़ें- यूपी के हापुड़ में किरयाना दुकानदार की आँखें निकाली और गर्दन काटकर की हत्या, घर के भीतर ही मिली रक्त रंजित लाश