Bhatapara Road Accident 11 Dead: छत्तीसगढ़ में देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत और एक दर्ज़न लोग घायल

Bhatapara Road Accident 11 Dead: छत्तीसगढ़ में देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत और एक दर्ज़न लोग घायल

 

 

भाटापारा (छत्तीसगढ़): Bhatapara Road Accident 11 Dead- छत्तीसगढ़ के भाटापारा में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गयी, जबकि इतने ही लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। इन 11 मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। इस भीषण हादसे से इलाक़े में शोक की लहर दौड़ी हुई है। सभी घायलों को उपचार आसपास के कई हॉस्पिटल्स में भर्ती कराया गया है।

Bhatapara Road Accident 11 Deadमीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के बलौदा बाज़ार,भाटापारा जनपद में गुरुवार की देर रात थानाक्षेत्र भाटापारा के खमरिया ग्राम के समीप एक पिकअप वैन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में 4 बच्चों समेत कुल 11 लोगों की मौत हो गयी है, और एक दर्ज़न लोग घायल हो गये। (Bhatapara Road Accident 11 Dead)

बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार हुए लोग सिमगा क्षेत्र के खिलोरा ग्राम के निवासी थे जो अर्जुनी क्षेत्र में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने पहले सभी घायलों को हॉस्पिटल्स पहुँचाया और फ़िर शवों को पोस्टमॉर्टम हेतु भिजवाया गया। (Bhatapara Road Accident 11 Dead)
यह भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब: यूपी के बस्ती ज़िले में एक माँ की कोख में ही प्रेगनेंट हो गया 5 माह का भ्रूण, जाँच के दौरान हैरान रह गये डॉक्टर भीBasti News

You may also like...