Press "Enter" to skip to content

Bhilwara Minor Girl Burnt In Furnace: राजस्थान के भीलवाड़ा में 14 साल की नाबालिग को गैंगरेप के बाद कोयले की भट्टी में जलाया, चाँदी के कड़े से हुई लड़की की पहचान

Bhilwara Minor Girl Burnt In Furnace: राजस्थान के भीलवाड़ा में 14 साल की नाबालिग को गैंगरेप के बाद कोयले की भट्टी में जलाया, चाँदी के कड़े से हुई लड़की की पहचान

 

 

जयपुर: Bhilwara Minor Girl Burnt In Furnace- एक दिल दहलाने वाली ख़बर राजस्थान के भीलवाड़ा से, जहाँ पर एक 14 साल की नाबालिग लड़की को भट्टी में जला दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह जघन्य घटना भीलवाड़ा के कोटड़ी थानाक्षेत्र की है।Bhilwara Minor Girl Burnt In Furnace

इस घटना के संबंध में आशंका व्यक्त की जा रही है कि नाबालिग लड़की के साथ शायद गैंगरेप हुआ हो और बाद में लड़की को जला दिया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर 4 थानों की पुलिस पहुँच चुकी है। इस मामले में फ़िलहाल 3 कथित आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। (Bhilwara Minor Girl Burnt In Furnace)

मीडिया रिपोर्ट्स में मृतक़ नाबालिग लड़की के बड़े भाई के हवाले से बताया जा रहा है कि “कल सुबह लगभग 08:00 बजे उसकी छोटी बहन बकरियां लेकर घर से जंगल को निकली थी, और दोपहर बाद लगभग 03:00 बजे बकरियां तो घर वापस आ गयी लेकिन उसकी बहन घर नहीं लौटी। (Bhilwara Minor Girl Burnt In Furnace)

इस बात से परेशान परिवार वालों ने लड़की को खोजना शुरु किया, पूरे गाँव, और जंगल में ढूँढा गया और रिश्तेदारों के घरों में पूछा गया लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला। जब ढूँढते ढूँढते रात हो गयी तो इस बीच लगभग 10:00 बजे गाँव के बाहर स्थित कालबेलियों के डेरे में एक कोयला भट्टी जलती हुई दिखायी दी। (Bhilwara Minor Girl Burnt In Furnace)

क्योंकि यह भट्टी बारिश के समय नहीं जलायी जाती, इसलिये परिजनों को शक हुआ और परिजन व अन्य लोग कालबेलियों के डेरे पर भट्टी के पास पहुँचे तो देखा लड़की के जूते पड़े हैं। जब भट्टी की राख को कुरेदा गया तो राख में से नाबालिग लड़की का चाँदी का कड़ा भी मिल गया जो लड़की ने पहना हुआ था। (Bhilwara Minor Girl Burnt In Furnace)

जब परिजनों और ग्रामीणों ने कालबेलियाई लोगों को पकड़ा और कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि 3 कालबेली लोगों ने नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप किया और लड़की को भट्टी में जला दिया। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी। (Bhilwara Minor Girl Burnt In Furnace)

सूचना मिलते ही देर रात 4 थानों की पुलिस फोर्स घटनास्थल पर पहुँची और आरोपियों को थाने ले गयी।पुलिस ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए रात में ही फोरेंसिक टीम को भी मौक़े पर बुलाया, घटना जाँच पड़ताल शुरु की।
यह भी पढ़ें- हरियाणा हिंसा पर बीजेपी सांसद ने शोभायात्रा में हथियार ले जाने पर कहा कि किसने दिये हथियार उन्हें हथियार?