Bhilwara Shootout 1 Youth Died: राजस्थान के भीलवाड़ा में मुस्लिम युवकों पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग, एक युवक की मौत, शहर में 48 घंटे के लिये इंटरनेट बन्द

Bhilwara Shootout 1 Youth Died: राजस्थान के भीलवाड़ा में मुस्लिम युवकों पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग, एक युवक की मौत, शहर में 48 घंटे के लिये इंटरनेट बन्द

 

भीलवाड़ा: Bhilwara Shootout 1 Youth Died- राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थानाक्षेत्र में गुरुवार को दो मुस्लिम युवकों पर दिन दिहाड़े की गयी गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गयी है। शहर का माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने जहाँ शहर के चप्पे चप्पे पुलिस की तैनाती कर दी है वहीं भीलवाड़ा में 48 घण्टों के लिये इंटरनेट सेवा बन्द कर दी गयी है।Bhilwara Shootout 1 Youth Died

मीडिया रिपोर्ट्स में भीलवाड़ा एएसपी जयेष्ठा मैत्रेयी के हवाले से बताया जा रहा है कि “रुकमद्दीन उर्फ़ टोनी व इब्राहिम पठान उर्फ़ भूरा नाम के दो युवक शहर के बड़ला चौराहे से हरणी महादेव की और जा रहे थे कि इसी दौरान 2 बाइकों पर 4 बदमाश आये और दोनों युवकों को घेरकर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग कर दी। (Bhilwara Shootout 1 Youth Died)

इस गोलीबारी में एक गोली इब्राहिम पठान उर्फ़ भूरा को लगी जिससे उसकी मौक़े पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि दूसरा युवक रुकमुद्दीन उर्फ़ टोनी घायल हो गया। बदमाश घटना को अन्जाम देकर भाग निकले। घटना की सूचना पर तुरन्त पुलिस मौक़े पर पहुँची और दोनों युवकों को पुलिस ने महात्मा गाँधी हॉस्पिटल भिजवाया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है। (Bhilwara Shootout 1 Youth Died)

गोलीबारी में एक युवक की मौत के बाद उसके परिजनों व अन्य लोगों ने हॉस्पिटल में हंगामा किया। बताया जा रहा है कि गुस्सायी भीड़ ने हॉस्पिटल में तोड़फोड भी की। यहाँ स्थिति बिगड़ते देख पुलिस हॉस्पिटल पहुँची और जैसे कैसे भीड़ को हॉस्पिटल से खदेड़ा। इस घटना के बाद भीलवाड़ा में तनाव की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर अगले 48 घण्टों के लिये इंटरनेट सेवा बन्द कर दी है। (Bhilwara Shootout 1 Youth Died)

भीलवाड़ा एस.पी आदर्श सिद्धू का कहना है कि “पुलिस द्वारा हमलावरों की तलाश जारी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास के सभी CCTV फुटेज देख रही है। गोलीबारी में घायल हुए युवक का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- आख़िर 7 दिनों बाद ज़िन्दगी की जंग हार ही गया आर्मी का वह जवान जिसे TTE ने चलती ट्रेन से धक्का देकर गिरा दिया थाBareilly Army soldier died That Pushed By TTE

You may also like...