Bhiwani Burnt Bolero Case: मोनू मानेसर को हाथ लगाया तो पुलिस अपनी टाँगों पर वापस नहीं जायेगी…2 युवकों को ज़िन्दा जलाने के कथित आरोपी के समर्थन में हुई महापंचायत में पुलिस को खुली धमकी

Bhiwani Burnt Bolero Case: मोनू मानेसर को हाथ लगाया तो पुलिस अपनी टाँगों पर वापस नहीं जायेगी…2 युवकों को ज़िन्दा जलाने के कथित आरोपी के समर्थन में हुई महापंचायत में पुलिस को खुली धमकी

 

 

भिवानी: Bhiwani Burnt Bolero Case- हरियाणा के भिवानी में बोलेरो सहित जलाये गये दो युवकों के मामले में हत्याकांड के कथित आरोपी मोनू मानेसर के समर्थन में आज (मंगलवार) भिवानी में एक महापंचायत हुई। इस महापंचायत में सैकड़ों लोग पहुँचे। इस दौरान भीड़ ने मोनू मानेसर को दोषी बनाये जाने के विरोध में घंटो हाईवे जाम रखा।

Bhiwani Burnt Bolero Caseइस महापंचायत में राजस्थान पुलिस को खुले तौर पर धमकी दी गयी कि अगर पुलिस ने मोनू मानेसर के यहाँ कोई छापेमारी की तो राजस्थान पुलिस अपने पैरों पर सही सलामत वापस नहीं जायेगी। मौक़े पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने जैसे कैसे भीड़ को समझाते हुए हाइवे से जाम हटवाया। (Bhiwani Burnt Bolero Case)

विदित हो कि हाल ही में भाजपा शासित राज्य हरियाणा के भिवानी जनपद के लोहारू जंगल में एक जली हुई बोलेरो कार में 2 जले हुए शव बरामद हुए थे। जाँच में दोनों मृतकों की पहचान राजस्थान के भरतपुर निवासी नासिर और जुनैद के रूप में हुई थी। बताया जाता है मृतकों के परिजनों ने 15 फ़रवरी को ही नासिर व जुनैद के अगवा होने की पुलिस में एफआईआर दर्ज करायी हुई थी। (Bhiwani Burnt Bolero Case)

मृतकों के भाई और परिजनों ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि बजरंग दल के कुछ कार्यतकर्ताओं ने उनके दोनों भाइयों का अपहरण लिया है। इस मामले में पुलिस ने बजरंग दल से जुड़े मोनू मानेसर सहित कुल 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। लेकिन अब मामले की जाँच में भरतपुर पुलिस भी इस मामले में फँसती जा रही है। (Bhiwani Burnt Bolero Case)
● संबंधित समाचार पढ़ें- हरियाणा में राजस्थान से अगवा कर 2 मुस्लिम युवकों को ज़िन्दा जलाया गया, परिजनों ने बजरंग दल और CIA पर लगाया अपहरण के बाद हत्या करने का आरोपBharatpur Case Of Burning 2 Youths

भरतपुर के दो मुस्लिम युवकों को ज़िन्दा जलाने के कथित आरोपी के समर्थन में उतरे हिन्दुत्वादी संगठन, सीएम खट्टर ने कहा दोषियों को बख़्शा नहीं जायेगा

You may also like...