Bhopal Bulldozer Runs On Beer Bottles: भोपाल में जब करोड़ों रुपये की बियर पर चला बुलडोज़र तो मन मसोसकर रह गये देखने और पीने वाले
भोपाल: Bhopal Bulldozer Runs On Beer Bottles- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग ने 1 करोड़ 30 लाख रुपये की बियर पर बुलडोज़र चलाकर उसे नष्ट कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन बियर की लगभग 6 हज़ार से अधिक पेटियों को इसलिये नष्ट किया गया है, क्योंकि इनकी पिछले 6 महीने के भीतर बिक्री नहीं की सकी थी।