Bihar Communal Violence: हिंसा की आग में जल रहे बिहार शरीफ़, सासाराम और रोहतास में कर्फ़्यू, स्कूल-कालेज और इंटरनेट सेवायें बन्द, RAF की तैनाती

Bihar Communal Violence: हिंसा की आग में जल रहे बिहार शरीफ़, सासाराम और रोहतास में कर्फ़्यू, स्कूल-कालेज और इंटरनेट सेवायें बन्द, RAF की तैनाती

 

 

पटना: Bihar Communal Violence- बिहार में रामनवमी के अवसर पर भड़की हिंसा अभी तक दहक रही है। यहाँ सासाराम और बिहार शरीफ में हुई हिंसा में 9 लोगों के घायल होने की खबर है। इनमें से कुछ लोगों की स्तिथि अति गंभीर बतायी जा रही है।Bihar Communal Violence

शनिवार की रात भी सासाराम के शेरगंज क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल के बाहर बम ब्लास्ट भी हुआ, जिसमें 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गये। घायलों को उपचार हेतु पहले स्थानीय हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन सभी को नाज़ुक हालत को देखते हुए बीएचयू हॉस्पिटल के लिये रेफ़र कर दिया गया। (Bihar Communal Violence)

नालन्दा ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर ने शहर की दूषित फ़िज़ा को देखते हुए कर्फ़्यू लगा दिया गया है। वहीं सासाराम में पुलिस टीम, STF और पारा मिलिट्री फ़ोर्स द्वारा हिंसा प्रभावित क्षेत्रों ने फ़्लैग मार्च किया। कुछ हिंसक़ झड़पों के बाद अब पूरे शहर को छावनी में बदल दिया गया है। यहाँ RAF की तैनाती गयी है। (Bihar Communal Violence)

वहीं रोहतास ज़िले में शिक्षा विभाग द्वारा जनपद के सभी स्कूल-कालेज, कोचिंग सेंटर और मदरसों को 4 अप्रैल तक बन्द करने के आदेश जारी कर दिये गये हैं। नालन्दा के ज़िलाधिकारी ने बिहार शरीफ़ के लोगों से अफ़वाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि, यदि कोई अफ़वाह फ़ैलाते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।” (Bihar Communal Violence)

उधर नालन्दा के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा का कहना है कि “नालन्दा के बिहार शरीफ़ में अब हालात पूरी तरह से सामान्य हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे किसी भी प्रकार की अफ़वाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें, ऐसा करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।” (Bihar Communal Violence)
यह भी पढ़ें- पटना में बच्चे की हत्या का आरोपी भीड़ से बचकर टावर पर चढ़ा तो भीड़ ने आरोपी को पत्थर मार-मारकर नीचे गिराया और पीट पीटकर मार डाला

You may also like...