Bihar Nawada Road Missing: अजब-ग़ज़ब: ट्रेन इंजन और पुल चुराने के बाद अब बिहार में 500 मीटर की सड़क हुई ग़ायब, रात को सड़क थी लेकिन सुबह ग़ायब

Bihar Nawada Road Missing: अजब-ग़ज़ब: ट्रेन इंजन और पुल चुराने के बाद अब बिहार में 500 मीटर की सड़क हुई ग़ायब, रात को सड़क थी लेकिन सुबह ग़ायब

 

 

पटना: Bihar Nawada Road Missing- बिहार से भी आये दिन कोई न कोई ऐसी अजीबोग़रीब घटनाओं की ख़बरें आती रहती हैं जिनकी कोई कल्पना भी न कर सकता। यहाँ अब से पहले जहाँ दो ट्रेन इंजन और एक पुल की चोरी होने की ख़बरें आयी थी। लेकिन अब बिहार से जो एक और ख़बर आ रही है वह और भी हैरान कर देने वाली है।Bihar Nawada Road Missing

दरअसल अब यहाँ रातों एक गाँव की 500 मीटर लम्बी सड़क ही ग़ायब होने की ख़बर है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह मामला बिहार के बांका जनपद का है, जहाँ जब एक गाँव के लोग सुबह उठे तो देखा उनकी तो सड़क ही ग़ायब है जबकि रात तक सड़क बिल्कुल सही सलामत थी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस में इसकी रिपोर्ट दर्ज करायी है। (Bihar Nawada Road Missing)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ग़ायब हुई यह सड़क बांका जनपद के खरौनी ग्राम से दक्षिण दिशा में स्थित खादमपुर ग्राम तक जाती थी, लेकिन अब यहाँ रातों रात ही सड़क को जोतकर गेँहू की बुवाई कर दी गयी। (Bihar Nawada Road Missing)

खादमपुर के ग्रामीण जब खरौनी ग्राम के उन लोगों से बात करने पहुँचे जिन्होंने सड़क को ख़त्म कर खेत बना दिया है, तो उन्होंने कथित तौर पर ग्रामीणों के साथ मारपीट करने का प्रयास किया। जिसके बाद खादमपुर के ग्रामीणों ने इस पूरे घटनाक्रम की पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए तुरन्त कार्यवाही किये जाने की माँग की।
यह भी पढ़ें- वृद्ध महिला के घर आया 21.89 लाख रूपये का बिजली का बिल, महिला ने अनोखे तरीक़े से मनाई ख़ुशियां और दिया कोटि-कोटि धन्यवादPanipat Woman Got Rs 21 lakh Electricity Bill

You may also like...