Press "Enter" to skip to content

Bihar Opposition Meeting: विपक्षी एकता की बैठक सीएम नीतीश कुमार के घर पर ही शुरु, नीतीश के घर पर जुटे हैं 15 दलों के नेतागण

Bihar Opposition Meeting: विपक्षी एकता की बैठक सीएम नीतीश कुमार के घर पर ही शुरु, नीतीश के घर पर जुटे हैं 15 दलों के नेतागण

 

 

 

पटना: Bihar Opposition Meeting Update-पटना में देशभर से जुटे विपक्षी दलों के नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक शुरु हो गई है। जो कि सीएम आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर हो रही है। यह बैठक आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिये बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक में देश के 15 दलों के विपक्षी नेतागण शामिल हुए।Bihar Opposition Meeting

बता दें कि इस बैठक में शामिल होने के लिये मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गाँधी, ममता बनर्जी और अरविन्द केजरीवाल, अखिलेश यादव, महबूबा मुफ़्ती, उमर अब्दुल्ला और एम के स्टालिन समेत विपक्ष के सभी बड़े नेतागण पहले ही पटना पहुँच गये थे। (Bihar Opposition Meeting Update)

यह बैठक इसलिये भी काफ़ी अहम मानी जा रही है, क्योंकि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव और प्रधानमन्त्री के पद के उम्मीदवार को लेकर भी चुनाव होने की उम्मीद है। साथ ही देश में से भाजपा को हटाने के लिये मज़बूत रणनीति तैयार की जा रही है। इस बैठक के शुरु होने से पहले राहुल गाँधी ने कहा कि है कि “काँग्रेस का DNA बिहार में ही है, और हम यहाँ भाजपा को हराने के लिये ही एकजुट हुए हैं।” (Bihar Opposition Meeting Update)

राहुल गाँधी ने कहा कि “भाजपा हिन्दुस्तान को तोड़ने का कार्य कर रही है, भाजपा देश में नफ़रत फ़ैलाने का कार्य कर रही है, जबकि काँग्रेस देश को जोड़ने का कार्य कर रही है।” राहुल गाँधी ने कहा “नफ़रत को नफ़रत से कभी नहीं काटा जा सकता, इसलिये हम देश में प्यार,मुहब्बत फ़ैलाने का कार्य कर रहे हैं। (Bihar Opposition Meeting Update)

जानिये कौन-कौन नेतागण शामिल हुए?: इस बैठक में काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, ममता बनर्जी, अरविन्द केजरीवाल, आप नेता राघव चड्ढा, संजय सिंह, झारखण्ड सीएम हेमन्त सोरेन, अखिलेश यादव, शिवसेना (मूल) प्रमुख उद्धव ठाकरे,………..

संजय राउत, आदित्य ठाकरे, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी शरद पवार, सुप्रिया सुले, तमिलनाडु के सीएम नेता एम.के स्टालिन, पंजाब के सीएम भगवंत मान, डी. राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, महबूबा मुफ़्ती, उमर अब्दुल्ला, बिहार सीएम नीतीश कुमार व RJD से लालू यादव और तेजस्वी यादव शामिल हुए हैं। (Bihar Opposition Meeting Update)
यह पढ़ें- पाकिस्तान के शिक्षा मन्त्री राणा तनवीर ने शिक्षण संस्थानों में होली पर प्रतिबन्ध लगाने के निर्णय को लिया वापस, हिन्दुओं का डर या सामाजिक समरसता?