Bihar Police Threw The Body In The Canal: सड़क हादसे में मारे गये एक अधेड़ व्यक्ति का शव सड़क से उठाकर पुलिस कर्मियों ने क़ानूनी कार्यवाही से बचने और शव को मोर्चरी में भिजवाने की बजाये उठाकर नहर में फेंक दिया
मुज़फ़्फ़रपुर (बिहार): Bihar Police Threw The Body In The Canal- पुलिस का एक बड़ा ही संवेदनहीन, शर्मनाक ग़ैर ज़िम्मेदाराना चेहरा देखने को मिला बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जनपद से, जहाँ पुलिस ने हादसे में मृत व्यक्ति के शव को पंचनामा और पोस्टमार्टम जैसी आवश्यक कार्यवाही से बचने के लिये शव को अपनी लाठियों के सहारे नीचे नहर में फेंक दिया।
जानकारी के अनुसार यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना NH-22 पर हाजीपुर-मुज़फ़्फ़रपुर रोड पर घटी। यहाँ सड़क हादसे में मारे गये एक अधेड़ व्यक्ति का शव सड़क से उठाकर पुलिस कर्मियों ने क़ानूनी कार्यवाही से बचने और शव को मोर्चरी में भिजवाने की बजाये उठाकर नहर में फेंक दिया। इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद हड़कम्प मच गया है। (Bihar Police Threw The Body In The Canal)
ये भी पढ़ें- हमास ने इज़राइल पर दाग़े 20 मिनट में 3000 रॉकेट्स, हमास के 5 आन्दोलनकारी गुटों ने किये यें ताबड़तोड़ हमले