Bihar Sharif Violence Accused Arrested: बिहार शरीफ़ हिंसा का मास्टर माइंड गिरफ़्तार, जानिये कैसे व्हाट्सएप से बजरंग दल के कुन्दन ने फ़ैलायी हिंसा?

Bihar Sharif Violence Accused Arrested: बिहार शरीफ़ हिंसा का मास्टर माइंड गिरफ़्तार, जानिये कैसे व्हाट्सएप से बजरंग दल के कुन्दन ने फ़ैलायी हिंसा?

 

 

 

बिहार शरीफ़: Bihar Sharif Violence Accused Arrested– बिहार शरीफ़ में रामनवमी जुलूस हिंसा पर पुलिस ने कहा कि “रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा एक सुनियोजित हिंसा थी।” इस मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए बिहार पुलिस ने कहा कि “रामनवमी जुलूस हिंसा के ‘मास्टरमाइंड’ आरोपी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है।”Bihar Sharif Violence Accused Arrested

बिहार पुलिस का कहना है कि “हिंसा के मास्टरमाइंड ने व्हाट्सएप के माध्यम से बिहार शरीफ़ सहित राज्य के कई ज़िलों में हिंसा भड़कायी।” बिहार पुलिस का कहना है कि बिहार शरीफ़ हिंसा एक ‘सोची-समझी और सुनियोजित’ साजिश थी, जिसका मास्टरमाइंड नालन्दा ज़िले का बजरंग दल संगठन का संयोजक है।” (Bihar Sharif Violence Accused Arrested)

बिहार पुलिस का कहना है कि रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसक झड़पों के कुछ दिनों बाद, कुन्दन कुमार नाम के बजरंग दल के एक पदाधिकारी ने सोशल मीडिया के माध्यम से हिंसा की साजिश रची और व्हाट्सएप पर हिंसा फ़ैलाने वाले संदेशों को प्रसारित करने के दोष में खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।” (Bihar Sharif Violence Accused Arrested)

बिहार पुलिस ने अपनी जाँच पड़ताल में पाया कि रामनवमी के त्योहार से पूर्व 457 लोगों का एक व्हाट्सएप ग्रुप हिंसा की साजिश के लिये सक्रिय था। जिसके बाद उसे बजरंग दल के पदाधिकारी कुन्दन कुमार के नाम से व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड कर दिया गया था।” (Bihar Sharif Violence Accused Arrested)

इस संबंध में बिहार के ADG (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) जितेन्द्र सिंह गवार ने कहा कि “बजरंग दल के कुन्दन कुमार रामनवमी से ठीक पहले बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन था। जिसने बिहार पुलिस ने उसकी संपत्तियों को कुर्क करना शुरु किया तो उसने पुलिस के सामने खुद ही सरेंडर कर दिया।”

ADG के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप के दूसरे ग्रुप एडमिन किशन कुमार ने भी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। उन्होंने बताया कि बिहार शरीफ़ में कुल 15 पएफआईआर दर्ज की गयी हैं, और अब तक कुल 140 लोगों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। (Bihar Sharif Violence Accused Arrested)

ADG जितेन्द्र सिंह गवार ने आगे कहा कि ”व्हाट्सएप ग्रुप में रामनवमी को लेकर मैसेज के माध्यम से साजिश रची जा रही थी, इसके लिये एक अलग से पएफआईआर दर्ज की गयी है। इसकी जाँच आर्थिक अपराध अनुसंधान दल द्वारा की जा रही है।” (Bihar Sharif Violence Accused Arrested)

उन्होंने बताया कि EOU की जाँच से पता चला कि, आरोपी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जिसका उसने इस्तेमाल लोगों के बीच अलग अलग समुदायों के विरुद्ध वैमनस्यता फ़ैलाने के लिये किया गया। इस दौरान आरोपी ने दूसर समुदायों को बदनाम करने वाले फेक वीडियोज़ भेजे। EOU ने हिंसा के आरोपियों जे क़ब्ज़े से 5 मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं, जिनकी जाँच की प्रक्रिया जारी है।”

पुलिस ने मामले का ख़ुलासा करते हुए बताया कि हिंसा के सम्बंध में पुलिस ने 5 और आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। जिनकी पहचान मनीष कुमार, तुषार कुमार तांती, धर्मेन्द्र मेहता, भुपेन्द्र सिंह राणा व निरंजन पाण्डेय के रूप में हुई है। [न्यूज़ सोर्स- One India]
यह भी पढ़ें- हरियाणा के सोनीपत में एक मस्जिद में घुसकर नमाज़ अदा कर रहे नमाज़ियों पर 15-20 हथियारबन्द लोगों ने किया हमलाSonipat Attack On Namazis

You may also like...