Press "Enter" to skip to content

Bijnor Guldar Terror: बिजनौर में गुलदार का आतंक, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने गुलदार प्रकरण को लेकर DFO कार्यालय पर किया ज़ोरदार प्रदर्शन

Bijnor Guldar Terror: बिजनौर में गुलदार का आतंक, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने गुलदार प्रकरण को लेकर DFO कार्यालय पर किया ज़ोरदार प्रदर्शन

 

 

बिजनौर: Bijnor Guldar Terror- यूपी के बिजनौर में इन दिनों गुलदार ने आतंक मचाया हुआ है। जिले में आए दिन गुलदार लोगों को शिकार बना रहा है। यहाँ मंगलवार को भी अलग-अलग स्थानों पर गुलदार ने 3 लोगों पर हमला कर घायल कर दिया है। गुलदार के इन हमलों से जनपद की जनता में दहशत का माहौल है।Bijnor Guldar Terror

आजकल बिजनौर में गुलदार की दहशत का यह आलम है कि अब तो लोग अपने खेतों पर भी जाने से डर रहे हैं। इस को लेकर आज राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की एक मीटिंग 12:00 बजे DFO कार्यालय बिजनौर पर रखी गयी थी, किसान साथी 12 बजे इकट्ठा हुए और वहाँ से बैराज रोड जाम करने की घोषणा की। (Bijnor Guldar Terror)

किसान संगठन के रोड जाम करने की चेतावनी के बाद SDM मौक़े पर पहुँचे और लोगों से बातचीत की। इसके बाद ज़िलाधिकारी ने किसान संगठन के लोगों को बातचीत के लिये बुलाया। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का एक 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ज़िलाधिकारी को से मिला। (Bijnor Guldar Terror)Bijnor Guldar TerrorBijnor Guldar Terror

लगभग 1 घंटा तक चली बातचीत चली। जिसमें निम्न लिखित मुख्य मांगों पर सहमति बनी।

1- ज़िलाधिकारी साहब ने कहा एक तो ज़िले के अन्दर जो भी अधिकारियों की वजह से यह घटनाएं हुई है जो गुलदार के हमले हुए हैं उन अधिकारियों की जांच होगी और जांच के बाद उचित कार्यवाही की जायेगी।

2- डीएम ने मुख्यमंत्री को एक लेटर लिखा है जिसमें कि जो गुलदार के हमले की मुआवजा राशि 5 लाख है उसको बढ़ाया जाएगा ।

3- जो गुलदार के हमले से घायल होंगे या जो अभी घायल स्थिति में है उनका डीएम स्तर से फ्री इलाज होगा।

4- तीन शूटर दल बनाये गये,जो कि अलग-अलग ख़तरे वाले क्षेत्रों में जायेंगे, और हर न्याय पंचायत 2 पिंजरे लगाये जायेंगे।

5-बताया गया कि एक ऐसी गोली बनायी गयी है, जिसको मारने से गुलदार बेहोश होगा, इसका ट्रायल ज़िलाधिकारी साहब खुद गाँवों में जाकर करेंगे।

उपरोक्त बातों पर सहमति बनने के बाद किसानों ने अपने धरने को समाप्त किया। लेकिन किसानों का कहना है कि अब यदि इन बातों को नही माना गया तो किसान अगली बार हाई-वे जाम करेंगे। (Bijnor Guldar Terror)

इस मीटिंग में किसान संगठन के ज़िलाध्यक्ष विनोद कुमार बिट्टू, कैलाश लाम्बा प्रदेश महासचिव, राजपाल भगत जिला प्रभारी, मुस्तकिम राजपूत वेदप्रकाश जिला महासचिव, हेमेंद्र कालदेव,आदि पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। (Bijnor Guldar Terror)
[ख़बर में विशेष सहयोग- सिराज राजपूत (बिजनौर)]
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम के जिस इमाम की उपद्रवियों ने हत्या की उस इमाम की देश के बारे में क्या सोच थी? देखिये इस Viral Video में