Bike On Man Head Viral Video: देखिये कैसे एक व्यक्ति ने सिर पर बाइक रखकर बस की छत पर रखी? लोगों ने कहा आ गया असली बाहुबली- देखें वीडियो
Bike On Man Head Viral Video: *देखिये कैसे एक व्यक्ति ने सिर पर बाइक रखकर बस की छत पर रखी? लोगों ने कहा आ गया असली बाहुबली- देखें वीडियो
वायरल वीडियो: Bike On Man Head Viral Video- इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस युग में अब कोई भी हैरतअंगेज़ और असामान्य घटनायें छुपती नहीं। इनमें अधिकतर कुछ घटनायें ऐसी होती हैं जो कि अनायास ही कोई व्यक्ति अपने कैमरे में क़ैद कर लेता है और वे ख़ूब वायरल हो जाती हैं।
ऐसी ही एक घटना का वीडियो आजकल काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल को सिर पर रखे है और वह सिर पर बड़े अच्छे बैलेंस से रखी मोटरसाइकिल को एक सीढ़ी पर चढ़कर बिना किसी परेशानी के बस के ऊपर रख देता है। (Bike On Man Head Viral Video)
इस वायरल वीडियो में जब वीडियो कैप्चर करने वाला व्यक्ति कैमरे को 360° में पैन करके दिखता है तो आसपास खड़े लोग इस व्यक्ति को बड़ी ही हैरानी के साथ एकटक देखते हुए दिख रहे हैं। (Bike On Man Head Viral Video) देखें वीडियो।👇
They are really super human 👏🔥❤️ pic.twitter.com/uQhcYUKkjy
— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) November 26, 2022
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इस पर खूब कमैंट्स कर रहे हैं, कुछ लोग कह रहे हैं कि “यह है असली बाहुबली”। (Bike On Man Head Viral Video)
यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा को ईमेल भेजकर माँगी माफ़ी