Bike On Man Head Viral Video: देखिये कैसे एक व्यक्ति ने सिर पर बाइक रखकर बस की छत पर रखी? लोगों ने कहा आ गया असली बाहुबली- देखें वीडियो

Bike On Man Head Viral Video: *देखिये कैसे एक व्यक्ति ने सिर पर बाइक रखकर बस की छत पर रखी? लोगों ने कहा आ गया असली बाहुबली- देखें वीडियो

 

वायरल वीडियो: Bike On Man Head Viral Video- इंटरनेट और सोशल मीडिया के इस युग में अब कोई भी हैरतअंगेज़ और असामान्य घटनायें छुपती नहीं। इनमें अधिकतर कुछ घटनायें ऐसी होती हैं जो कि अनायास ही कोई व्यक्ति अपने कैमरे में क़ैद कर लेता है और वे ख़ूब वायरल हो जाती हैं।Bike On Man Head Viral Video

ऐसी ही एक घटना का वीडियो आजकल काफ़ी वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति मोटरसाइकिल को सिर पर रखे है और वह सिर पर बड़े अच्छे बैलेंस से रखी मोटरसाइकिल को एक सीढ़ी पर चढ़कर बिना किसी परेशानी के बस के ऊपर रख देता है। (Bike On Man Head Viral Video)

इस वायरल वीडियो में जब वीडियो कैप्चर करने वाला व्यक्ति कैमरे को 360° में पैन करके दिखता है तो आसपास खड़े लोग इस व्यक्ति को बड़ी ही हैरानी के साथ एकटक देखते हुए दिख रहे हैं। (Bike On Man Head Viral Video) देखें वीडियो।👇

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इस पर खूब कमैंट्स कर रहे हैं, कुछ लोग कह रहे हैं कि “यह है असली बाहुबली”। (Bike On Man Head Viral Video)
यह भी पढ़ें- बाबा रामदेव ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा को ईमेल भेजकर माँगी माफ़ीBaba Ramdev Apologized

You may also like...