Bilkis Rapist With BJP MP-MLA On Stage: बिलकिस बानो का रेपिस्ट शैलेश भट्ट भाजपा के सांसद और विधायक के साथ सरकारी कार्यक्रम के मंच पर बैठा दिखा, विपक्ष हुआ बीजेपी पर हमलावर

Bilkis Rapist With BJP MP-MLA On Stage: बिलकिस बानो का रेपिस्ट शैलेश भट्ट भाजपा के सांसद और विधायक के साथ सरकारी कार्यक्रम के मंच पर बैठा दिखा, विपक्ष हुआ बीजेपी पर हमलावर

 

 

गुजरात: Bilkis Rapist With BJP MP-MLA On Stage- 2002 के गुजरात दंगों में बिलकिस बानो रेप और उसके 7 परिजनों की हत्या के 11 आरोपियों में से एक आरोपी शैलेश भट्ट की भाजपा के MP और MLA के साथ सरकारी कार्यक्रम के मंच पर बैठे हुए की तस्वीरें ख़ूब वायरल हो रही हैं। अब खुद को साफ़ सुथरी और न्यायप्रिय बताने वाली बीजेपी पर विपक्ष को हमलावर होने का बढ़िया अवसर मिल गया है।Bilkis Rapist With BJP MP-MLA On Stage

बता दें कि वायरल हो रही यें तस्वीरें 25 मार्च को गुजरात के दाहोद जनपद में हुए एक सरकारी कार्यक्रम की हैं। इन तस्वीरों में भाजपा के स्थानीय सासंद और विधायक के साथ 2002 के गुजरात दंगों के दौरान हुए बिलकिस बानो रेप और उसके 7 परिजनों की हत्या के 11 दोषियों में से एक शैलेश भट्ट मंच पर बैठे हुए की हैं। (Bilkis Rapist With BJP MP-MLA On Stage)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात के दाहोद जनपद के करमाडी ग्राम में 25 मार्च 2023 को एक ‘जलापूर्ति योजना’ के उद्घाटन के सरकारी कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस सरकारी कार्यक्रम तस्वीरों और वीडियोज़ में बिलकिस बानो रेप के आरोपी शैलेश भट्ट….

सरकारी कार्यक्रम के एक मंच पर स्थानीय सांसद जसवंत सिंह भाभोर व उनके भाई विधायक शैलेश भाभोर के साथ दिखाई दे रहा है, जो कि बीजेपी सांसद और विधायक के साथ योजना के उद्घाटन कार्यक्रम में पूजा में भी साथ-साथ दिख रहा है और फ़ोटो शूट करा रहा है। (Bilkis Rapist With BJP MP-MLA On Stage)

लेकिन इन तस्वीरों और वीडियोज़ के सामने आने के बाद विपक्षी पार्टी के नेताओं ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए भाजपा को आड़े हाथों ले लिया है। TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए एक ट्वीट किया है।

इस ट्वीट में महुआ मोइत्रा ने लिखा कि “बिलकिस बानो के रेपिस्ट ने गुजरात के बीजेपी सांसद व विधायक के साथ स्टेज शेयर किया है!.. मैं इन राक्षसों को वापस जेल में देखना चाहती हूँ, मैं चाहती हूँ कि यह शैतानी सरकार जो कि न्याय के इस उपहास की सराहना करती है.. सत्ता से बाहर हो जाये।”

विदित हो कि वर्ष-2002 के गुजरात दंगों के दौरान बिलकिस बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसके परिवार के 7 सदस्यों की हत्या के 11 दोषियों को वर्ष-2008 में आजीवन कारावास की सज़ा हुई थी। (Bilkis Rapist With BJP MP-MLA On Stage)

लेकिन पिछले वर्ष स्वतन्त्रता दिवस पर इन सभी आरोपियों को जेल से रिहा कर दिया गया था। और जेल से बाहर आते ही इसी भाजपा के लोगों द्वारा दोषियों के गले में फूल-मालायें डालकर बड़ा सत्कार किया गया था। जिसकी पूरे देश के साथ-साथ दुनियाभर में निन्दा हुई थी।

संबंधित ख़बर पढ़ें- बिलकिस बानो केस में समय से पहले जेल से छूटे 11 दोषियों के ख़िलाफ़ मामला फ़िर से सुप्रीम कोर्ट में हुआ सूचीबद्ध, CJI चन्द्रचूड़ ने कहा याचिका पर सुनवाई हेतु विशेष बेंच का किया जायेगा गठनBilkis Bano rape Accused Case Listed Again In SC

You may also like...