Bittu Bajrangi Arrested: बिट्टू बजरंगी को लुंगी में ही उठा ले गयी थी सादी वर्दी में पुलिस, गिरफ़्तारी के डर से लुंगी में भागता हुआ दिखा बिट्टू बजरंगी-देखें वीडियो
गुरुग्राम: Bittu Bajrangi Arrested- नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी को पुलिस ने फ़रीदाबाद से अरेस्ट कर लिया है। कल जिसे मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस द्वारा सिर्फ़ पूछताछ हेतु हिरासत में लेना बताया जा रहा था, वास्तव में उसे मेवात की CIF टीम ने गिरफ़्तार किया था, लेकिन इस बात का ख़ुलासा नहीं किया था।
अब बिट्टू बजरंगी की गिरफ़्तारी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बिट्टू बजरंगी को पकड़ने के लिये सादी वर्दी में फ़रीदाबाद पहुँची मेवात पुलिस को काफ़ी भागादौड़ करनी पड़ी। जब बिट्टू बजरंगी को तावडू क्राइम ब्रांच व साइबर क्राइम टीम उसके घर पहुँची तो बिट्टू बजरंगी अरेस्टिंग से बचने के लिये लुंगी में भागता दिखा। (Bittu Bajrangi Arrested)
नूंह हिंसा के आरोपी बिट्टू बजरंगी की जब अरेस्टिंग हुई हुई तो उसकी गली में पूरी अफ़रा-तफ़री मच गया था। CCTV फुटेज में जो लुंगी पहने व्यक्ति दौड़ लगा रहा वह बिट्टू बजरंगी है, जो पुलिस वालों के साथ दौड़ता हुआ दिख रहा है। देखें यह वीडियो (Bittu Bajrangi Arrested)
VIDEO | Bittu Bajrangi, a Bajrang Dal member, has been arrested in connection with violence in Haryana's Nuh.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/SC04SydgiY
— Press Trust of India (@PTI_News) August 15, 2023
बिट्टू बजरंगी के विरुद्ध IPC (भारतीय दण्ड संहिता) की धारा-148 (दंगा कराने), 149 (ग़ैर-क़ानूनी सभा करने), धारा-323 (चोट पहुँचाने), 353, 186 (सरकारी अधिकारियों को कर्तव्य निर्वहन करने में बाधा उत्पन्न करने), 395, 397 (हथियारों के बल पर डकैती), 506 (आपराधिक धमकी) व शस्त्र अधिनियम के प्रावधान के अन्तर्गत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारियों के अनुसार अभी अन्य लोगों की भी गिरफ़्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, और सोशल मीडिया पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है। जो भी भड़काऊ भाषणबाज़ी करेगा, या भ्रामक ख़बरें फ़ैलाने का कार्य करेगा पुलिस उन पर कड़ी कार्यवाही करेगी। (Bittu Bajrangi Arrested)
यह भी पढ़ें- ट्रेन में 4 लोगों की हत्या करने वाले RPF जवान ने बुर्का पहनी महिला को गन प्वाइंट पर लेकर भारत माता की जय बोलने को बाध्य किया था