BJP Jan Aakrosh Yatra: बीजेपी ने कोविड की शंका के बीच ‘जन आक्रोश यात्रा’ रद्द करने के कुछ ही घंटे बाद ही यू-टूर्न लेते हुए राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा जारी रखने का लिया निर्णय

BJP Jan Aakrosh Yatra: बीजेपी ने कोविड की शंका के बीच ‘जन आक्रोश यात्रा’ रद्द करने के कुछ ही घंटे बाद ही यू-टूर्न लेते हुए राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा जारी रखने का लिया निर्णय

 

 

जयपुर: BJP Jan Aakrosh Yatra- एक ओर जहाँ चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामलों में यकायक बढ़ोतरी होने से भारत की चिन्ता बढ़ी हुई है, जिसके चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र पीएम ने गुरुवार को कोरोना की स्थिति पर समीक्षा बैठक की। इसके बाद भाजपा ने राजस्थान में अपनी ‘जन आक्रोश यात्रा’ रद्द करने की घोषणा की, और स्वास्थ्य मंत्रालय ने राहुल गाँधी को भी चिट्ठी लिखकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में कोविड नियमों का पालन करने या यात्रा रद्द करने की बात कही थी।BJP Jan Aakrosh Yatra

लेकिन उधर राहुल गाँधी अभी भी अपनी यात्रा पर हैं तो अब बीजेपी ने भी अपनी यात्रा रद्द करने के कुछ ही घंटों बाद यू-टर्न ले लिया है। बीजेपी ने अपने निर्णय को वापस लेते हुए अब राजस्थान में अपनी ‘जन आक्रोश यात्रा जारी रखने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर राज्य में ‘जन आक्रोश यात्रा को जारी रखने की बात कही। (BJP Jan Aakrosh Yatra)

राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने ट्विटर पर पोस्ट की वीडियो में कहा कि ‘जब तक केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ़ से कोविड को लेकर कोई एडवाइज़री जारी नहीं होती, तब तक उनकी ‘जन आक्रोश यात्रा’ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। परन्तु इस दौरान कोविड की सावधानियों पर अमल किया जायेगा।”/(BJP Jan Aakrosh Yatra)

बता दें कि गुरुवार को पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने इस ‘जन आक्रोश यात्रा’ को रद्द किये जाने को लेकर लेकर ट्वीट किया था, लेकिन मात्र 2 घंटों बाद ही अपने निर्णय को पलटते हुए यात्रा को पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार जब तक सरकार की कोई गाइडलाइन्स नहीं आ जाती तब तक जन आक्रोश यात्रा को जारी रखने का निर्णय लिया है। (BJP Jan Aakrosh Yatra)

वहीं दूसरी तरफ़ काँग्रेस ने राजस्थान में ‘जन आक्रोश यात्रा’ के लिये काँग्रेस को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालने की सलाह देकर भाजपा पर पलटवार किया है। राजस्थान काँग्रेस ने भाजपा पर आरोप लगाया कि राहुल गाँधी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिये मिल रहे बड़े जन-समर्थन से भाजपा परेशान है, इसलिए भाजपा इस बहाने से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को टालना चाह रही है। (BJP Jan Aakrosh Yatra)
यह भी पढ़ें- रूस-यूक्रेन युद्ध के 10 महीने बाद आया पुतिन का वह बयान जिसका दुनिया को था इंतज़ार, जानिए क्या कहा पुतिन ने?Putin Big Statement On Russia Ukraine War

Author: Farhad Pundir(Farmat)