BJP Leader Khushboo Sundar Viral Tweet: बीजेपी नेत्री ख़ुशबू सुन्दर ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ वाला पुराना ट्वीट वायरल होने के बाद कहा ‘नहीं करूँगी पोस्ट डिलीट’ काँग्रेसियों और भी हैं ऐसे ट्वीट्स निकाल लो’
BJP Leader Khushboo Sundar Viral Tweet: बीजेपी नेत्री ख़ुशबू सुन्दर ने पीएम मोदी के ख़िलाफ़ वाला पुराना ट्वीट वायरल होने के बाद कहा ‘नहीं करूँगी पोस्ट डिलीट’ काँग्रेसियों और भी हैं ऐसे ट्वीट्स निकाल लो’
नई दिल्ली: BJP Leader Khushboo Sundar Viral Tweet- राहुल गाँधी पर कोर्ट द्वारा कार्यवाही करने के बाद काँग्रेस द्वारा बीजेपी नेत्री ख़ुशबू सुन्दर के “मोदी उपनाम को भ्रष्टाचार से जोड़ने” वाले 2018 के ट्वीट को वायरल किये जाने के बाद अब ख़ुशबू सुन्दर ने कहा कि “नहीं हटाऊँगी वह ट्वीट”
ख़ुशबू सुन्दर ने काँग्रेसियों से कहा कि जब वह काँग्रेस की प्रवक्ता थी, तब के उनके और भी कई ऐसे पुराने ट्वीट्स हैं जिन्हें काँग्रेसी निकाल सकते हैं। लेकिन “मैं अपना ट्वीट नहीं हटाऊँगी, यें लोगों के बीच ही हैं, कई और ट्वीट्स हैं। कृपया (काँग्रेस) अपने समय का उपयोग करें, क्यूँकि काँग्रेस बिल्कुल ही बेरोजगार है।” (BJP Leader Khushboo Sundar Viral Tweet)
I will not delete my tweet. It’s out there. There are many more. Pls use your time, as CONgress is absolutely jobless, to dig out a few more. BTW I like to see how the CONgress is putting me and @RahulGandhi on the same platform. I like the fact that I have earned enough name n…
— KhushbuSundar (@khushsundar) March 25, 2023
जैसा कि आप जानते हैं कि आजकल ‘मोदी सरनेम’ मामला ख़ूब चर्चाओं में बना हुआ है। काँग्रेस के राहुल गाँधी की सांसदी ख़त्म किये जाने के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की सुर्खियों में और प्रिंट मीडिया के फ्रंट पेज पर अब राहुल गाँधी ही बने हुए हैं। अगर देखा जाये तो मीडिया में जिस तरह से आज राहुल की चर्चा है, ऐसी चर्चा पहले सिर्फ़ पीएम मोदी की ही हुआ करती थी। (BJP Leader Khushboo Sundar Viral Tweet)
राहुल गाँधी के ‘मोदी सरनेम’ वाले अपराध को लेकर जैसे ही चर्चा ही चर्चा छिड़ी, अचानक काँग्रेस ने भाजपा नेत्री नेता ख़ुशबू सुन्दर का ‘मोदी सरनेम’ वाले वर्ष-2018 वाले उसी विवादित ट्वीट को वायरल करके ख़ुशबू सुन्दर को भी सुर्खियों में ला दिया। जिसमें ख़ुशबू सुन्दर ने लिखा था कि…(नीचे ट्वीट देखिये)
Yahan #Modi wahan #Modi jahan dekho #Modi..lekin yeh kya?? Har #Modi ke aage #bhrashtachaar surname laga hua hai..toh baat ko no samjho..#Modi mutlab #bhrashtachaar..let's change the meaning of #Modi to corruption..suits better..#Nirav #Lalit #Namo = corruption..👌👌😊😊
— KhushbuSundar (@khushsundar) February 15, 2018

पूर्व अभिनेत्री- ख़ुशबू सुन्दर
बता दें कि तमिलनाडु की यह वही ख़ुशबू सुन्दर है जो अभिनेत्री से राजनेता बनीं हैं, और जिसने कुछ समय पहले महिला आयोग की अध्यक्ष बनने के बाद एक़ टीवी चैनल को दिये साक्षात्कार में 8 वर्ष की आयु में अपने ही पिता पर यौन उत्पीड़न करने का ख़ुलासा करते हुए सबको चौंकाने दिया था। ख़ुशबू सुन्दर ने कहा था कि ‘यह सब से मुश्किल चीज़ है, जो मुझे लम्बे समय तक परेशान करती रही। और जिसे मैं भूल नहीं सकती।”