BJP Leader Sana Khan Murder:
मध्यप्रदेश: BJP Leader Sana Khan Murder-
Sana Khan Murder: पिछले कई दिनों से लापता चल रही बीजेपी नेत्री सना ख़ान की हत्या होने की ख़बर है। इस मामले में आरोपित को जबलपुर की गोरा बाज़ार पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
सना ख़ान के कतिथ आरोपी अमित उर्फ़ पप्पू साहू ने सना ख़ान की हत्या कर शव को हिरन नदी में फेंकने की बात स्वीकार की है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेत्री सना ख़ान ने 4 माह पूर्व ही आरोपी से कोर्ट मैरिज की थी। लेकिन जबलपुर पुलिस को अब तक सना ख़ान का शव नहीं बरामद हुआ है। (BJP Leader Sana Khan Murder)
जबता दें कि विगत 2 अगस्त को सना नागपुर से जबलपुर जाने के लिये निकली थी, लेकिन बीच रास्ते में ही लापता हो गई थी। सना ख़ान के लापता होने पर परिजनों ने भी हत्या की ही आशंका व्यक्त की थी। (BJP Leader Sana Khan Murder)
अब जबलपुर पुलिस ने नागपुर की बीजेपी नेत्री सना ख़ान की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि “सना ख़ान की हत्या उसके पति अमित उर्फ़ पप्पू साहू ने सना के सिर पर डंडा मार कर की थी। घर पर हत्या करने के बाद रात को शव को हिरन नदी में बहा दिया था। (BJP Leader Sana Khan Murder)
पुलिस के अनुसार इस मामले में अमित उर्फ़ पप्पू साहू का नौकर भी सहयोगी रहा है, जिसे पुलिस ने पहले ही गिरफ़्तार कर लिया था। पुलिस शव को रिकवर करने का प्रयास कर रही है। (BJP Leader Sana Khan Murder)
यह भी पढ़ें- अब पुरुषों को यौन उत्पीड़न से बचाने वाला क़ानून होगा ख़त्म, नाबालिग से रेप मृत्यु पर मौत की सज़ा, भारतीय दण्ड सहिंता में भी होंगे 13 बदलाव