BJP Leader Statement On Nuh Violence: हरियाणा हिंसा पर बीजेपी सांसद ने शोभायात्रा में हथियार ले जाने पर कहा कि किसने दिये हथियार उन्हें हथियार?
नई दिल्ली: BJP Leader Statement On Nuh Violence- हरियाणा के नूंह में विश्व हिन्दू परिषद की शोभायात्रा के दौरान हुए बवाल को लेकर आज गुरुग्राम के भाजपा सांसद व केन्द्रीय राज्यमन्त्री राव इंद्रजीत सिंह ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की और शोभायात्रा के दौरान भड़की हिंसा पर सवाल उठाया कि लोगों के पास हथियार कहाँ से आये? जाँच होनी चाहिये।
मीडिया से बातचीत करने के दौरान गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि “धार्मिक यात्रा में ले जाने के लिये उन्हें हथियार किसने दिये?…धार्मिक जुलूसों में कौन तलवारें लेकर जाता है, कौन लाठी-डण्डे लेकर जाता है? (BJP Leader Statement On Nuh Violence)
बीजेपी सांसद ने शोभायात्रा के दौरान तलवारें और हथियार लेकर चलने और हथियार लहराने को ग़लत बताया। उन्होंने कहा कि एक ओर से भड़काने का काम किया गया था। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि “वे यह नहीं कह रहे हैं कि दूसरी ओर से कोई भी भड़काने वाला काम नहीं किया गया है। (BJP Leader Statement On Nuh Violence)
जब बीजेपी सांसद व केन्द्रीय राज्यमन्त्री राव इंद्रजीत सिंह से नूह हिंसा व पीएम मोदी से मुलाक़ात के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “उन्होंने कई मुद्दों पर प्रधानमन्त्री से बात की। लेकिन वे हरियाणा में AIMS के उद्घाटन के लिये प्रधानमन्त्री मोदी को आमन्त्रित करने गये थे। (BJP Leader Statement On Nuh Violence)
जब गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह से धार्मिक रैली में हथियार ले जाने वाली टिप्पणी पर उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि “यदि दोनों पक्ष हथियार ले जा रहे थे तो यह जाँच का विषय है कि आख़िर उन्हें यें हथियार किसने उपलब्ध कराये? और हरियाणा सरकार इसकी जाँच करेगी।”
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के जिस इमाम की उपद्रवियों ने हत्या की उस इमाम की देश के बारे में क्या सोच थी? देखिये इस Viral Video में