BJP Leaders Controversial Statements: देखते ही गोली मार देनी चाहिये ‘अतीक अहमद अमर रहे’ का नारा लगाने वाले लोगों को: केन्द्रीय मन्त्री अश्विनी चौबे
पटना: BJP Leaders Controversial Statements- एक ज़माना था जब जन प्रतिनिधि अपने पद पर बने रहते हुए कोई भी अमर्यादित और असंवैधानिक बयानबाज़ी से बचते थे, लेकिन मौजूदा समय में अकसर जन प्रतिनिधियों से लेकर मुख्यमंत्रियों तक की भी ऐसी बयानबाज़ी देखने को मिलती है जो ग़ैर ज़िम्मेदाराना और असंवैधानिक होती है।
लेकिन अगर ऐसी बयानबाज़ी करने वाला कोई जन प्रतिनिधि सत्तारूढ़ पार्टी का हो तो पार्टी द्वारा एक्शन लेने की बात तो दूर पुलिस की भी हिम्मत नहीं होती कि वह कोई कार्यवाही कर सके। ऐसा ही एक मामला देखने में आया है बिहार में जहाँ केन्द्रीय मन्त्री अश्विनी चौबे ने अतीक़ अहमद के समर्थन में नारेबाज़ी करने वाले लोगों को देखते ही गोली मारने की बात कही है। (BJP Leaders Controversial Statements)
ये ही नहीं एक अन्य स्थान पर केन्द्रीय मन्त्री अश्विनी चौबे ने एक जनसभा को संबोधित करेत हुए कहा कि “हम सभी फिरंगियों को 2024 में बांग्लादेश भेजने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 2024 में बिहार की 40 सीटों पर इस फ़िरंगी शासन (नीतीश कुमार के शासन) का पर्दाफाश करें, और सुनो सब फिरंगियों हम आपको 2024 में बांग्लादेश भेज देंगे। (BJP Leaders Controversial Statements)
वहीं रविवार को बिहार के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री योगी की ही भाषा में खुले मंच से नीतीश कुमार को मिट्टी में मिला देने का ऐलान करते हुए कहा कि नीतीश कुमार सबसे बड़े पलटीबाज नेता हैं, उन्हें मिट्टी में मिला देंगे।