बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर की मुसलमानों से वोट का अधिकार छीनने की माँग-BJP MLA Hari Bhushan Thakur
बिहार:
बिहार में भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर ने सरकार से माँग की है कि “मुसलमानों से वोट का अधिकार छीन लेना चाहिये।” मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार बीजेपी विधायक हरिशंकर ठाकुर का कहना है कि “1947 में धर्म के नाम पर देश का बटवारा हुआ थी और उन्हें (मुस्लिमों) दूसरा देश मिल गया था तो उन्हें (मुस्लिमों) दूसरे देश जाना चाहिये..अगर वे (मुस्लिम) यहाँ रह रहे हैं तो मैं सरकार से माँग करता हूँ कि उन (मुस्लिमों) का वोट देने का अधिकार छीन लिया जाये।” उन्होंने कहा कि वे (मुस्लिम) भारत में दूसरे दर्जे के नागरिक के रूप में रह सकते हैं।”
माना जा रहा है कि बीजेपी विधायक हरि भूषण ठाकुर का यह विवादित बयान AIMIM के विधायक अख़्तर-उल- ईमान द्वारा की गई उस टिप्पणी के जवाब में आया है जिस में उन्होंने माँग की थी कि देश में मुस्लिमों को उनकी आबादी के हिसाब से अधिकार दिये जाने चाहिये।”
ग़ौरतलब है कि जब देश का बटवारा हुआ था तो उस समय जनमत अथवा आबादी की राय शुमारी के आधार पर ही दूसरा देश पाकिस्तान अस्तित्व में आया था। जिन मुसलमानों ने बटवारे के समय पाकिस्तान का समर्थन किया वो पाकिस्तान चले गये और जिन मुसलमानों ने पाकिस्तान का समर्थन नहीं किया और अपने हिस्से की भूमि और संसाधनों के साथ भारत में ही रहने का फ़ैसला किया था आज भारत में ही रह रहे हैं।