IMG 20220401 164932

अब यूपी के एक और ज़िले के नाम बदलने की उठी माँग, बीजेपी सांसद ने सीएम योगी को लिखी चिट्ठी– BJP MP Mukesh Rajput,CM Yogi,Hindi news

लखनऊ: 
उत्तर प्रदेश में जिलों के नाम बदलने को प्रमुखता देने वाली योगी सरकार अब दोबारा सत्ता पर क़ाबिज होने के बाद फ़िर से प्रदेश में शहरों के नाम बदलने की माँग उठने लगी है। पहले इलाहाबाद, फ़िर फ़ैज़ाबाद ज़िलों के नाम बदलने के बदलने के बाद अब एक यूपी में एक और जिले का नाम बदलने की माँग उठ गई है। (BJP MP Mukesh Rajput,CM Yogi,Hindi news)BJP MP Mukesh Rajput,CM Yogi,Hindi news

दरअसल इस बार उत्तर प्रदेश के जिस ज़िले के नाम बदलने की माँग उठी है उस ज़िले का नाम है ‘फ़र्रुखाबाद’। फ़र्रुखाबाद से बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत (BJP MP Mukesh Rajput) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने ‘फ़र्रूखाबाद’ का नाम बदलने की माँग करते हुए कहा कि “फ़र्रुखाबाद का इतिहास बहुत ही प्राचीन है, 3 नदियों गंगा, रामगंगा और काली नदी के बीच बसा फ़र्रुखाबाद का इतिहास पौराणिक काल से ही समृद्ध है। उस समय इसे पांचाल राज्य कहा जाताथा और यह शहर (वर्तमान में फ़र्रूखाबाद) पांचाल राज्य की राजधानी हुआ करती थी।” (BJP MP Mukesh Rajput,CM Yogi,Hindi news)BJP MP Mukesh Rajput,CM Yogi,Hindi news

बीजेपी सांसद (BJP MP Mukesh Rajput) ने अपने पत्र में सीएम होगी आदित्यनाथ को लिखा कि “महोदय फ़र्रुखाबाद की स्थापना से पहले ही यहाँ कपिल, संकिसा, श्रंगीरामपुर और शमसाबाद प्रसिद्ध स्थान थे। भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिये मेरे संसदीय क्षेत्र जनपद फ़र्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचालनगर/अपराकशी करने का कष्ट करें, इसके लिये मेरे क्षेत्र की जनता सदैव आपकी आभारी रहेगी।” (BJP MP Mukesh Rajput,CM Yogi,Hindi news)

यह भी पढ़ें- साउथ कोरिया वायुसेना के जेट विमानों की आकाश में हुई टक्कर, 3 पायलटों की हुई मौतHindi News, 3 South Korean Jets pilots have died