BJP MP Opposes Patanjali Products: बीजेपी सांसद ने बताया बाबा रामदेव को नकली खाद्य पदार्थ बनाने वालों का सम्राट, लोगों से की अपील मिलावटी चीज़ें न खाने की अपील

BJP MP Opposes Patanjali Products: बीजेपी सांसद ने बताया बाबा रामदेव को नकली खाद्य पदार्थ बनाने वालों का सम्राट, लोगों से की अपील मिलावटी चीज़ें न खाने की अपील

 

 

बलरामपुर: BJP MP Opposes Patanjali Products- भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बार फ़िर पतंजलि उत्पादों को मिलावटी बताकर योगगुरु बाबा रामदेव पर निशाना साधा है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि “बाबा रामदेव नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालों का सम्राट है।” सांसद ने लोगों से मिलावट वाली खाद्य पदार्थ न खाने की अपील की।

BJP MP Opposes Patanjali Productsबीजेपी सांसद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कहीं भी न्योते में जाओ तो पनीर मत खाओ, क्योंकि 4 किलोग्राम दूध में 2 किलोग्राम डिटर्जेंट पड़ा होता है।” सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने यह बात शनिवार को बलरामपुर के शक्ति स्मारक संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। (BJP MP Opposes Patanjali Products)

बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह ने कहा कि “आज देश नकली माल से भरा हुआ पड़ा है। अगर असली देसी घी बनाकर बेचा जाये तो उसकी क़ीमत 2 हज़ार रुपये से कम नहीं होगी लेकिन आज भारत मे असली देसी घी के नाम पर धलल्ले से नकली देसी घी बेचा जा रहा है।” (BJP MP Opposes Patanjali Products)

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि “अपने अपने घरों में गाय, भैंस ज़रूर पालें, ताकि आप और सब लोग असली देसी घी खा सकें।” (BJP MP Opposes Patanjali Products)
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम-पलवल मार्ग पर बर्थडे पार्टी से लौट रहे 6 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, कार और डम्पर के बीच हुई भिड़ंतGurugram Road Accident 6 Died

Author: Farhad Pundir(Farmat)