BJP MP Parvesh Shama Statement: अब बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने की मुसलमानों के सम्पूर्ण बायकॉट की अपील, लोगों को दिलाई शपथ
BJP MP Parvesh Shama Statement: अब बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने की मुसलमानों के सम्पूर्ण बायकॉट की अपील, लोगों को दिलाई शपथ
नई दिल्ली: 10 अक्टूबर– BJP MP Parvesh Shama Statement Against Muslims- सांसद प्रवेश वर्मा ने सभा में जुटे लोगों से कहा कि अगर समुदाय विशेष का दिमाग और तबीयत ठीक करनी है तो उनका टोटल बायकॉट कर दो। वो ऐसे नहीं सुधरने वाले हैं। उनसे कोई सामान न खरीदो। उनकी जेब में पैसा मत जाने दो। जब पैसा मिलना बंद हो जाएगा तो यह समुदाय अपने आप लाइन पर आ जाएगा।
सिर्फ़ ये ही नहीं बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने भाषण के क्रम में आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी काफी तीखा हमला किया और उन्हें भी अपशब्द कहा।
बीजेपी नेता वर्मा ने कहा कि “दिल्ली का मुख्यमन्त्री तो बहरूपिया है, वो तो टोपी पहनकर हिन्दुओं को गाली देता है और भगवान को गाली देता है। उसके मन्त्री भी कहते हैं कि कोई राम-कृष्ण की पूजा मत करो।”
यह भाजपा सांसद मंच से खुलेआम मुसलमानों के पूर्ण बहिष्कार की माँग कर रहा है
नफ़रत भड़काने के लिए इसकी जगह जेल में है।मीटिंग सरकारी अनुमति, पुलिस की मौजूदगी में हुई@DelhiPolice @CPDelhi कार्यवाही कब होगी?
मीडिया मौन व्रत कब तोड़ेगा?
मोदी जी कब तक ऐसे ही नफ़रत फैलवाते रहेंगे? pic.twitter.com/5rW0ljSv8E
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) October 9, 2022
उन्होंने कहा कि “बहरूपिया केजरीवाल गुजरात में घूम घूमकर स्वयं को राम और कृष्ण का भक्त बता रहा है, जबकि गुजरात की जनता उसे अच्छी तरह से पहचान रही है.. वह कुछ भी ले लेकिन गुजरात में उसकी दाल नहीं गलने वाली है।”
यह भी पढ़ें- 7000 करोड़ की ड्रग्स बनाकर बेचने वाला मास्टरमाइंड गिरफ़्तार, गुजरात में ड्रग्स बनाकर बेचता था मुम्बई में