भाजपा सांसद ने AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को बताया भगवान राम का वंशज,कहा ओवैसी क्षत्रिय है– BJP MP told Owaisi descendant of Ram
उत्तर प्रदेश:
गोंडा में कैसरगंज के भाजपा सांसद व भारतीय कुश्ती संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी को एक जनसभा में संबोधित करते हुए कहा कि “असददुद्दीन भगवान श्रीराम का वंशज हैं, वह ईरानी नहीं बल्कि क्षत्रिय हैं।” यह बात भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में अपने बेटे और भाजपा प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
वहीं बृजभूषण शरण सिंह ने हिजाब मुद्दे का समर्थन करने वाले लोगों को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि “इस तरह के मुद्दों पर बात करके ध्यान भटकाने की कोशिश हो रही है।” उन्होंने काँग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि “काँग्रेस एक ही परिवार तक सीमित है..पहले मोतीलाल नेहरू के बेटे जवाहरलाल नेहरू , जवाहरलाल नेहरू के बाद इन्दिरा गाँधी, इन्दिरा के बाद संजय गाँधी, राजीव गाँधी, फ़िर सोनिया गाँधी और अब राहुल गाँधी..।”
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि काँग्रेस की तरह ही मुलायम सिंह यादव परिवार और लालू प्रसाद यादव परिवार में परिवारवाद की स्थिति है, ये ही हाल ठाकरे के परिवार का है, यही पासवान (राम विलास पासवान) परिवार का हाल है और ये ही हाल सभी (बीजेपी के अतिरिक्त) पार्टियों का है।”
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि “असददुद्दीन ओवैसी का झगड़ा अखिलेश यादव से इसलिए है कि अखिलेश यादव मुसलमानों का वोट चाहते तो हैं।” उन्होंने अखिलेश यादव को धोखेबाज़ की संज्ञा देते हुए कहा कि “अखिलेश ने बाप को धोखा दिया,अपने चाचा (शिवपाल यादव) को धोखा दिया है, धोखा देना उनका काम है।”
उन्होंने कहा कि “असददुद्दीन ओवैसी और अखिलेश यादव की लड़ाई इसलिये है कि मुस्लिम की लीडरशिप किस के हाथों होनी चाहिये?” बृजभूषण शरण ने असददुद्दीन ओवैसी को अपना मित्र बताते हुए कहा कि “जहाँ तक जानकारी है वह (असददुद्दीन ओवैसी) पुराना छत्रिय है, वह भगवान राम का ही वंशज है..कोई ईरान वाला नहीं है।”