BJP Protests in Bengal: कोलकाता में भगवा टीशर्ट पहने युवक ने पुलिस की गाड़ी में लगाई आग, साथ में थे बीजेपी के झण्डे लिये लोग, लेकिन बीजेपी बोलीं ‘हम नहीं थे’

BJP Protests in Bengal: कोलकाता में भगवा टीशर्ट पहने युवक ने पुलिस की गाड़ी में लगाई आग, साथ में थे बीजेपी के झण्डे लिये लोग, लेकिन बीजेपी बोलीं ‘हम नहीं थे’

कोलकाता: BJP Protests in Bengal-
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को बीजेपी के ‘नबन्ना अभियान’ के प्रोटेस्ट में जानकर पत्थरबाज़ी और आगजनी की घटनाएं हुई थी। इस दौरान कोलकाता पुलिस ने प्रदेश के कई बीजेपी नेताओं को हिरासत में भी लिया था। लेकिन बीजेपी का कहना था कि आगजनी और पत्थरबाज़ी करने में उनकी पार्टी के लोग शामिल नहीं थे।BJP Protests in Bengal

लेकिन अब काँग्रेस की ओर से एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिस में जहाँ एक भगवा रंग की टी-शर्ट पहने एक युवक शख्‍स पुलिस की गाड़ी की सीट पर रखे तौलिए में लाइटर से आग लगाते हुए दिख रहा है, वहीं वायरल वीडियो में पुलिस वैन में तोड़फोड़ करने वाली भीड़ में कई लोगों के हाथों में बीजेपी के झण्डे भी देखें जा सकते हैं। अब वायरल वीडियो देखने के बाद कोलकाता में बीजेपी का विरोध शुरु हो गया है।

कोलकाता में बीजेपी के हिंसक प्रदर्शन के दौरान आगजनी और पत्थरबाज़ी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित कई गिरफ़्तार

इस वीडियो को यूथ काँग्रेस के राष्ट्रीय प्रमुख बी.एस श्रीनिवास ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो शेयर करते काँग्रेस ने वीडियो कैप्शन में लिखा कि “बस पहचानिये किस पार्टी के राष्ट्रवादी दंगाई लोग पश्चिम बंगाल में पुलिस की जीपें जला रहे है..?” लेकिन इसके अलावा काँग्रेस के बी.एस श्रीनिवास ने एक और दूसरा वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया, जिसमें लोगों को बीजेपी के झण्डे लहराते हुए पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करते दिखाया गया है।

इस पर काँग्रेस के बी.एस श्रीनिवास ने वीडियो के कैप्शन में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के कुछ समय पहले दिये गये एक बयान पर चुटकी लेते हुए लिखा कि “मुझे यक़ीन है कि, प्रधानमन्त्री इन दंगाइयों को उनके कपड़ों और झण्डों से ज़रूर पहचान लेंगे, और उन्हें कभी माफ़ नहीं कर पायेंगे।”

जबकि पश्चिमी बंगाल के बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं द्वारा ऐसी किसी भी पुलिस वैन को आग के हवाले करने के काम से बिल्कुल स्पष्ट इनकार करते हुए कहा कि “हो सकता है कि, तृणमूल काँग्रेस के ही जिहादियों ने आकर इन हिंसात्मक घटनाओं को अंजाम दिया हो?
यह भी पढ़ें- अब जौनपुर की ऐतिहासिक अटाला मस्जिद पर खड़ा हुआ विवाद, पूर्व में अटाला मन्दिर होने के दावे के बाद पुरातत्व की टीम ने भी किया सर्वेAtala Masjid Controversy

You may also like...