IMG 20220208 140340

बीजेपी ने यूपी का चुनावी संकल्प पत्र किया जारी, लव जेहाद पर होगी 10 वर्ष की सज़ा और एक लाख रुपये का जुर्माना-BJP releases UP’s election manifesto

लखनऊ: 
यूपी विधानसभा चुनाव-2022 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में लव जिहाद करने वालों के लिए 10 वर्ष की सज़ा और एक लाख का जुर्माना लगाने का संकल्प लिया गया है। (BJP releases UP’s election manifesto)BJP releases UP's election manifesto

इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंंत्री अमित शाह ने कहा कि “2017 के ‘संकल्प पत्र’ में 212 संकल्प थे जिस में से 92 % संकल्प को आज हम पूरा करने के बाद फ़िर से आपके सामने वर्ष- 2022 का संकल्प पत्र लेकर आये हैं।” उन्होंने कहा कि “भाजपा की कार्य संस्कृति है कि हम जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं।” अमित शाह ने दावा किया कि वर्ष-2022 के ‘संकल्प पत्र’ को घोषित करने से पूर्व मैं फ़िर से उत्तर प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूँ.. कि 2027 के चुनाव में जो भी ‘संकल्प पत्र’ लेकर आयेगा वह हमारे 2022 के ‘संकल्प पत्र’ के परफॉर्मेंस के रिकॉर्ड से बेहतर करके आयेगा।” BJP releases UP's election manifesto(BJP releases UP’s election manifesto)

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि “बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया, वर्ष-2017 से 2022 तक 5 वर्षों तक बीजेपी की सरकार इस उत्तर प्रदेश में चली और आज मैं बड़े ही संतोष के साथ कह सकता हूँ कि यह 5 वर्ष उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास व उपलब्धियों के रहे हैं।…बीजेपी की सरकार ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में खेती, किसानों के लिए ढेर सारे कार्य किये हैं। और प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए हर वर्ष 6 हज़ार रुपए किसानों के बैंक अकाउंट में भेजने का काम किया है।” (BJP releases UP’s election manifesto)
यह भी पढें- महाभारत सीरियल में ‘भीम’ का क़िरदार निभाने वाले प्रवीण कुमार का 74 वर्ष की आयु में निधनDeath of 'Praveen Kumar' Bhima of Mahabharat Serial