सपा की प्रचार गाड़ी में बजा योगी का गाना, वीडियो हुआ वायरल– BJP song played in Samajwadi Campaign Vehicle
औरैया-यूपी:
यूपी में विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां अपने-अपने प्रचार में पूरे ज़ोर-ओ-शोर के मैदान में है। इसी प्रचार के क्रम में समाजवादी पार्टी की एक प्रचार गाड़ी का वीडियो ख़ूब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस में सपा की एक प्रचार गाड़ी किसी स्थान पर खड़ी हुई दिखाई दे रही है और उसमें धुन बीजेपी के प्रचार की बज रही है।
[BJP song played in Samajwadi Campaign Vehicle]
वहीं इस संबंध में समाजवादी पार्टी के नेता नवल किशोर ने बताया कि “आदरणीय अखिलेश यादव जी की योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने के लिए एक हमारा प्रचार वाहन चल रहा था उस पर बीजेपी के लोगों ने आकर डीजे वाले को धमकाते हुए बीजेपी का यह गाना बजवाया हैं और फ़िर उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला है।”
नवल किशोर ने कहा कि “मैं समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ और मैं ऐसे लोगों के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराऊँगा ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी ग़लती न करे।” BJP song played in Samajwadi Campaign Vehicle
ये भी पढ़ें- अजब-ग़ज़ब: अन्तिम संस्कार होने ही वाला था कि अचानक अर्थी पर पड़े व्यक्ति ने खोल ली अपनी आँखें
