BJP Thanks To Shahrukh Khan On Jawan
Posted inPolitical / Films-Glamour

BJP Thanks To Shahrukh Khan On Jawan: अब भाजपा ने भी ‘जवान’ मूवी को लेकर शाहरुख़ ख़ान को कहा थैंक्स, कहा ‘फ़िल्म में UPA शासन का किया भ्रष्टाचार उजागर’ तो क्या ‘जवान’ टैक्स फ़्री होगी अब?

BJP Thanks To Shahrukh Khan On Jawan: अब भाजपा ने भी ‘जवान’ मूवी को लेकर शाहरुख़ ख़ान को कहा थैंक्स, कहा ‘फ़िल्म में UPA शासन का किया भ्रष्टाचार उजागर’ तो क्या ‘जवान’ टैक्स फ़्री होगी अब?

 

नई दिल्ली: BJP Thanks To Shahrukh Khan On Jawan- बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ ख़ान की ‘जवान’ मूवी की हर कोई तारीफ़ करता दिख दिख रहा है। अब बीजेपी ने भी ‘जवान’ मूवी की तारीफ़ करते हुए शाहरुख़ ख़ान का धन्यवाद करते हुए कहा कि “थैंक्स शाहरुख़ ख़ान ‘जवान’ फ़िल्म में जो यूपीए शासन का भ्रष्टाचार दिखाया।BJP Thanks To Shahrukh Khan On Jawan

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने ‘जवान’ फ़िल्म को लेकर सोशल मीडिया ‘X’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि “हमें जवान मूवी के ज़रिये वर्ष-2004 से 2014 तक UPA के शासन की करप्ट व पॉलिसी पैरालिसिस वाली काँग्रेस सरकार को एक्सपोज़ करने के लिये शाहरुख़ ख़ान को धन्यवाद देना चाहये।” (BJP Thanks To Shahrukh Khan On Jawan)

गौरव भाटिया ने आगे लिखा कि “UPA-2 शासन के दौरान C.W.G, 2-G, Coal-Gate जैसे घोटाले वर्ष-2009 से 2014 के बीच हुए थे, वहीं वर्तमान नरेन्द्र मोदी सरकार का पिछले साढ़े 9 वर्षों का रिकॉर्ड बिल्कुल क्लीन है….कोई भी भ्रष्टाचार नहीं है।” (BJP Thanks To Shahrukh Khan On Jawan)

BJP Thanks To Shahrukh Khan On Jawan

गौरव भाटिया ने आगे लिखा “शाहरुख़ ख़ान ने ‘जवान’ मूवी में कहा कि “हम जवान हैं, अपनी जान हज़ार बार दाँव पर लगा सकते हैं, लेकिन सिर्फ़ देश के लिये…तुम्हारे जैसे देश बेचने वालों के लिये हरगिज़ नहीं…” यह (डायलोग) गाँधी परिवार के लिये बिल्कुल उपयुक्त है।” (BJP Thanks To Shahrukh Khan On Jawan)

ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के दतिया में 2 समुदायों के बीच हुई अंधाधुंध गोलीबारी में 5 लोगों की मौत और 6 लोग घयाल